पेयजल संकट से जूझ रहे छोटी तुम्मी के ग्रामीण
एक कुएं के भरोसे होता ग्रामीणों का निस्तार
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली। मानव जीवन मे जल का बड़ा योगदान है, जल की समस्या होने से विकास की कल्पना अधूरी ही कही जाएगी। सरकार जल की समस्या को लेकर हमेशा तत्परता दिखाने की बात भी कहती है, लेकिन आज भी कई ऐसे ग्रामीण क्षेत्र है, जहाँ पेयजल को लेकर ग्रामीण परेशान है।
यह है मामला
मामला पाली ब्लॉक के ग्राम छोटी तुम्मी के भूमियान टोला से सामने आया है, जहाँ आज के आधुनिकता युग मे भी ग्रामीण पेयजल की समस्या को लेकर बेहद परेशान है। ग्रामीणों ने बताया कि वह अपने मोहल्ले में नल व अन्य जलश्रोत न होने से पेयजल के लिए परेशान है। गांव से लगे दूरी पर स्थित एक कुएं से पानी लाकर जीवकोपार्जन करते है।
एक कुएं पर आश्रित ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि मोहल्ले से कुछ दूर पर एक प्राचीन कुआँ है, जिस कुएं से ही पूरे टोलावासियो का निस्तार होता है। गर्मी में कुएं का पानी जब सूख जाता है तो कई किलोमीटर दूरी से पानी लाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि भूमियान टोला में सर्वाधिक भूमियां जाति के लोग निवासरत है, जिन्हें अब तक पेयजल की माकूल व्यवस्था शासन प्रशासन द्वारा नही कराई गई है, जिससे लोग सायकल आदि से भी पानी का परिवहन करते है।
पानी ढोने में बीत जाता है समय
ग्रामीणों ने बताया कि जलश्रोत दूर होने के कारण हम लोग सायकल व कंधे से पानी लेकर आते है। घरों में निस्तार के अलावा मवेशियों के पीने के लिए भी कुएं से पानी लाना पड़ता है, जिससे रोजगार सहित अन्य घरेलू व कृषि कार्य प्रभावित हो जाते है। प्रतिदिन घर के आधे सदस्य दैनिक जीवन मे बहुपयोगी पानी के लिए जुगाड़ करता रहता है।
जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पेयजल संकट की समस्या से स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधि भी वाकिफ है। जनपद कार्यालय में कई बार समस्या से अवगत भी कराया गया, लेकिन इस ओर न तो जिम्मेदार जनप्रतिनिधियो का ध्यान है न ही प्रशासनिक अधिकारियों का। ग्रामीणों ने इस संबंध में जल्द समस्या समाधान कराए जाने की मांग की है।
इनका कहना है…
भूमियान टोला में पेयजल समस्या की बात आपने संज्ञान में लाई है, जल्द ही समस्या का समाधान अपने स्तर से करूंगा।
रामेश्वर पटेल
सीईओ , जनपद पाली