पोषक तत्व के महत्व पर कार्यशाला महाविद्यालय में संपन्न

(रामनारायण पाण्डेय-9993811045
)
जयसिंहनगर। राष्ट्रीय पोषण माह 2019 के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास परियोजना जैसी नगर के प्रबंधन में जैसी नगर कॉलेज में पोषण संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाग द्वारा पोषण प्रदर्शनी लगाकर किन-किन पदार्थ मे आयरन , वसा, कार्बोहाइड्रेट ,खनिज पदार्थ, मिलता है, जिसने भरपूर पोषण प्राप्त होता है बताया गया। संतुलित आहार शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है ,कि समझा इस दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के छात्राओं को परियोजना अधिकारी अयोध्या सिंह राठौड़ द्वारा एनीमिया क्या है, कारण, कैसे दूर करें , निदान का उपाय, खाद्य विविधता, किशोरी शिक्षा ,पोषण शिक्षा, शारीरिक साफ-सफाई ,महावारी के संबंध में विविध जानकारियां दी गई। जो खाए वही उगाए छेत्री खाद्य पदार्थों को दैनिक पोषण में शामिल करने की सलाह दी गई। महाविद्यालय जैसी नगर में आयोजित कार्यशाला में प्राचार्य डॉक्टर धर्मेंद्र द्विवेदी यदुवीर मिश्रा डॉ मनीष मीणा,अधिकारी अयोध्या सिंह राठोर, ई सी जी ई समन्वय जितेंद्र भट्ट, पर्यवेक्षक वंदना पनिका ,सुधा मिश्रा ,चंदा मिश्रा ,मीरा मिश्रा, अर्चना सिंह , रामायण पांडे , शितेन्दृ पयशी, जीतेंद्र सोनी ,अनिल वर्मा, प्रीतम सिंह परस्ती, देवेन्द्र आर्य तथा कार्यकर्ता विद्या पांडे, ममता उपाध्याय,रेणुका गुप्ता ,पुष्पा जयसवाल ,मालती, ललिता गुप्ता, कमलेश तिवारी ,चैना, शशि बाला, कमला सहित बड़ी संख्या में छात्रा उपस्थित रहें।