अनूपपुर जिले के 8 प्रतिभागी हुए सफल

0

Shubham kori-9039479141,7898119734
अनूपपुर। जिले में आयोजित वृहद वायु सेना भर्ती रैली में 27 जिलों के 3938 युवा शामिल हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 एवं 24 फरवरी को अशोकनगर, आगर मालवा, बड़वानी, भोपाल, धार, डिण्डौरी, गुना, झाबुआ, खण्डवा, मंदसौर, श्योपुर, सिंगरौली, टीकमगढ़, उमरिया जिले के 1458 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिनमे से 1074 अभ्यर्थी प्रथम शारीरिक दक्षता, 1046 द्वितीय शारीरिक दक्षता, 220 लिखित परीक्षा में तथा अनुकूलता परीक्षण उपरांत 164 अभ्यर्थियों को मेडिकल जाँच हेतु अनुशंसित किया गया।
26 एवं 27 फरवरी को रैली में अनूपपुर सहित अलीराजपुर, बुरहानपुर, दमोह, दतिया, हरदा, खरगोन, मण्डला, रतलाम, शाजापुर, शिवपुरी, शहडोल, इन्दौर जिले के 2480 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिनमे से 1640 अभ्यर्थी प्रथम शारीरिक दक्षता, 1444 द्वितीय शारीरिक दक्षता, 140 लिखित परीक्षा में तथा अनुकूलता परीक्षण उपरांत 98 अभ्यर्थियों को मेडिकल जाँच हेतु अनुशंसित किया गया।
उल्लेखनीय है कि अनूपपुर जिले के 278 प्रतिभागी वायु सेना भर्ती रैली में शामिल हुए। जिनमे से 8 अभ्यर्थी शारीरिक, लिखित एवं अनुकूलता परीक्षण उपरांत सफल होने पर मेडिकल हेतु अनुशंसित किए गए हैं। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएँ दी हैं एवं रैली के विधिवत संचालन में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग विवेक पांडेय, प्राचार्य तुलसी कॉलेज डॉ परमानंद तिवारी, क्षेत्र संयोजक संतोष वाजपेयी, जिला क्रीड़ा प्रभारी आदिवासी विकास अनुपपुर बीके मिश्रा, स्वछता निरीक्षक नगरपालिका डीएन मिश्र सहित पुलिस प्रशासन, नगरपालिका, पीडबल्यूडी, तुलसी महाविद्यालय एवं अन्य सहयोगी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed