इस दुःख की घड़ी में मैं और मध्य प्रदेश सरकार आपके साथ है: मुख्यमंत्री
इस दुःख की घड़ी में मैं और मध्य प्रदेश सरकार आपके साथ है: मुख्यमंत्री
भोपाल। औरंगाबाद से अपने घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों के आकस्मिक निधन का समाचार मिलते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने अधिकारी ट्विटर पर यह संदेश भेजा कि इस दुख की घड़ी में मैं और मध्य प्रदेश सरकार आपके साथ है ।
उन्होंने श्रमिकों के आकस्मिक निधन पर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने व परिजनों को दुख सहन करने की प्रार्थना की है। साथ ही कहा है कि इस हादसे को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता हूँ।इस संवेदना से मन भर जाता है वही रेल मंत्री पियूष गोयल से लगातार बात कर त्वरित जांच एवं उचित व्यवस्था की मांग की है वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के संपर्क में है ।घायल श्रमिकों के उपचार में कोई भी कमी ना रह जाए इसकी व्यवस्था के लिए उन्होंने आश्वस्त किया वहीं प्रदेश सरकार ने मृतक श्रमिको के परिजनों को पांच -पांच लाख रूपए दिए जाने की बात कही है और वहीं घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था भी करने की बात कही है। उन्होंने एक विशेष विमान से उच्च अधिकारी सहित प्रदेश की मंत्री श्रीमती मीना सिंह सहित अपर मुख्य सचिव आई सीपी केसरी भेजने जाने की बात की है साथ ही विशेष विमान की अनुमति ले ली गई है ।
और उन्होंने अपील भी की है जो श्रमिक जहां है वही रहे वह अपने घरों से ना निकले हमने आप सभी को लाने की उचित व्यवस्था की है। और यह प्रक्रिया जोरों से चल रही है हमारी बात हर राज्यों के साथ और रेल प्रशासन के साथ निरंतर हो रही है जल्दी यह पूरा मिशन कंप्लीट हो जाएगा हमने हर देश के हर राज्य के अखबारों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से उन तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं ।और साथ ही प्रदेश के समस्त विधायकों से लगातार संपर्क में लगे हुए हैं
टोल फ्री नंबर जारी
लाक डाउन में प्रदेश सरकार ने एक कॉल सेंटर नंबर भी टोल फ्री के माध्यम से जारी किया है जोकि 0755 241 118 0 जारी किया है प्रदेश के पंजीकृत श्रमिकों को एसएमएस के माध्यम से संदेश भेजे जा रहे हैं वही अब तक हम 80 हजार श्रमिकों को वापस ला चुके हैं इस पूरी प्रक्रिया में आप सभी श्रमिक भाई सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया के इस संदेश के माध्यम से अपील करता हूं।