बिसाहू लाल को घेरने में जुटी कांग्रेस @ कमलनाथ के निर्देश पर अनूपपुर कांग्रेस कार्यकारिणी भंग
भोपाल । आगामी माह में प्रदेश में होने वाले 24 विधानसभा सीटों पर चुनावों के लिए कांग्रेस ने रणनीति बनाना शुरू कर दी है अनूपपुर के कांग्रेसी विधायक रहे बिसाहू लाल सिंह के कांग्रेस से भाजपा में जाने और उन्हें भाजपा की टिकट पर अनूपपुर से विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावनाओं के बीच कांग्रेस ने भी बिसाहू लाल को हराने के लिए रणनीति बनाना शुरु कर दी है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इस मामले में निगरानी रख रहे हैं, कांग्रेस किसी भी स्थिति में बिसाहू लाल को हराकर अनूपपुर सीट पर पुनः कब्जा करना चाहती है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री राजीव सिंह द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल को जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से आदेश दिया गया है कि कमलनाथ के निर्देश पर उक्त पत्र जारी किया गया है, जल्दी नई कार्यकारिणी के गठन कर प्रस्ताव 30 मई तक प्रदेश कार्यालय में प्रेषित करने का भी उल्लेख पत्र में किया गया है, इससे इस बात के स्पष्ट संकेत नजर आ रहे है कि कमलनाथ प्रदेश की अन्य 24 विधानसभा सीटों के अलावा के साथ ही अनूपपुर विधानसभा सीट को लेकर खासी दिलचस्पी ले रहे हैं।