पसान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आर एस एस के तत्वाधान में किया गया रक्तदान

सुरेश शर्मा भालूमाड़ा +919893648100
भालूमाड़ा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान में 13 जून को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां पसान नगर के युवाओं ने जनसेवा के लिए रक्तदान कर अपनी सहभागिता निभाई ।पसान नगर में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान में आर एस एस खंड कोतमा के तत्वाधान में रक्तदान का आयोजन किया गया जहां नगर पालिका पसान द्वारा सहयोग किया गया रक्तदान शिविर में डॉ पंकज दीवान बीएमओ कोतमा के निर्देशन में अनूपपुर ब्लड बैंक एवं कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान के मेडिकल स्टाफ के सहयोग से किया गया। रक्तदान करने नगर के युवा खिलाड़ी भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं आयोजक आर एस एस के कार्यकर्ताओं नगर के समाजसेवी युवाओं ने रक्तदान कर मानव सेवा के लिए सहयोग दिया। पसान स्वास्थ्य केंद्र में पहली बार किसी आयोजन के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जो पूरे नगरवासियों के लिए सम्मान की बात थी। इसके पहले पसान में ना कोई डॉक्टर था और ना ही कोई स्वास्थ्य केंद्र इस तरह के कोई भी आयोजन केवल कॉलरी के अस्पतालों में ही होता था जहां नगर के आमजनों की दूरियां होती थी लेकिन बड़े ही दिनों बाद संघर्ष के बाद जब पसान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण एवं उसका संचालन हुआ तब से लोगों को लगा कि उनके नगर में भी कोई डॉक्टर कोई अस्पताल उनका अपना है और आज 13 जून को रक्तदान शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों को रक्त मिले उनका उपचार हो उनको जिंदगी मिले इसी भावना के साथ नगर के समस्त युवाओं ने आगे आकर रक्तदान महादान जीवनदान की सार्थकता को पूरा करने का प्रयास किया है।स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान करने वाले युवाओं को रक्तदान के पश्चात जूस पिलाकर उनका सम्मान किया गया साथ ही उपस्थित डॉक्टरों ने भी उनका जांच परीक्षण किया इस दौरान आयोजक कर्ताओं एवं मेडिकल टीम द्वारा कोरोना बीमारी को ध्यान रखते हुए स्वच्छता एवं सामाजिक दूरी के पालन का भी निर्वाहन किया गया साथ ही साथ लोगों को समझाया भी गया ।रक्तदान शिविर के शुभारंभ में पसान एम ओ आर एस हलवाई नगर पालिका के पार्षद गणों ने व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही कोतमा बीएमओ डॉ पंकज दीवान एवं मेडिकल टीम ने व्यवस्थित तरीके से रक्तदान का शुभारंभ कराया डॉ पंकज दीवान ने बताया कि इस कार्य के लिए अनूपपुर ब्लड बैंक की टीम एवं कोतमा स्वास्थ्य केंद्र सहित पसान स्वास्थ्य केंद्र की टीम ब्लड डोनेशन कैंप में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं इस कैंप में जो भी रक्त एकत्र होगा उसे सुरक्षित तरीके से रखते हुए अनूपपुर ब्लड बैंक में जमा कराया जाएगा जहां जरूरतमंदों को ब्लड दिया जा सके साथ ही ब्लड डोनेशन कैंप में लोगों द्वारा दिए गए रक्तदान की सराहना करते हुए पूरे आयोजन की भी सराहना की।
इनका रहा सहयोग
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान में आयोजित रक्तदान शिविर में डॉ पंकज दीवान बीएमओ कोतमा डॉक्टर पुष्पराज सिंह कैंप प्रभारी अजय कुमार सोनी बीपीएम श्रीमती निर्मला सिंह नरेंद्र कुमार साहू मनोज नागर पंकज कुमार सोनी सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान के श्रीमती सुशीला जैन प्राची त्रिपाठी जया पांडे शशि कला कुंडेटकर , लाल पनिका राम अवतार सिंह एवं अनूपपुर ब्लड बैंक एवं कोतमा पसान के मेडिकल स्टाफ का सहयोग रहा।
इन्होंने किया रक्तदान
आर एस एस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में आर एस एस खंड प्रमुख लोकनाथ पांडे, नीरज मिश्रा ,अमित सिंह, तेजभान सिंह, स्वप्निल पांडे, कमलेश तिवारी, संतोष शर्मा ,अंकुश उपाध्याय, रंजीत ,आदित्य ,नीतीश सिंह गोलू ,सरदार भागीरथी पटेल ,जय नरेश विकास जायसवाल ,अन्नू सिंह, दीपक तिवारी ,अजय यादव ,विनय सिंह ,अरविंद डेहरिया ,अंदू केवट ,इंद्र लाल केवट ,रमेश पटेल ,हर्षवर्धन सिंह राजा सहित अनेक युवाओं ने आयोजन की व्यवस्था के साथ-साथ भी रक्तदान किया।