गरियाबंद : जिले में और कन्टेनमेंट जोन घोषित

0

Abhishek Shrivastav
गरियाबंद । जिले के गरियाबंद, राजिम, फिंगेश्वर, छुरा, मैनपुर और देवभोग तहसील में गत दिवस नये धनात्मक कोरोना मरीज मिलने से संबंधित क्षेत्र के चौहद्दी को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के नगर पालिका गरियाबंद के वार्ड नंबर-01, वार्ड नंबर-02, वार्ड नंबर-03, वार्ड नंबर-04, वार्ड नंबर-06, गरियाबंद तहसील के ग्राम मालगांव के वार्ड नंबर-01, वार्ड नंबर-02, ग्राम धवलपुरडीह के सीआरपीएफ कैम्प, वार्ड नंबर-10, ग्राम पारागांव के वार्ड नंबर-01, ग्राम सढ़ौली, नगर पंचायत राजिम के वार्ड नंबर-02, वार्ड नंबर-03, वार्ड नंबर-04, वार्ड नंबर-06, वार्ड नंबर-07, वार्ड नंबर-08, वार्ड नंबर-12, वार्ड नंबर-14, वार्ड नंबर-15, राजिम तहसील के ग्राम पीपरछेड़ी के वार्ड नंबर-06, वार्ड नंबर-07, ग्राम धुमा के वार्ड-13, ग्राम धुरसा के वार्ड-01, ग्राम अरण्ड के वार्ड-04, ग्राम रोहिना के वार्ड-13,, ग्राम रोबा वार्ड-06, ग्राम देवरी के वार्ड-11, ग्राम बारूला के वार्ड-04, ग्राम कोपरा के वार्ड-03, भेण्ड्री के वार्ड-03, वार्ड-06, ग्राम सेम्हराडीह के वार्ड-17, ग्राम धमनी के वार्ड-07, नगर पंचायत छुरा के वार्ड नंबर-04, वार्ड नंबर- 13, छुरा तहसील के ग्राम रानीपरतेवा, ग्राम फिंगेश्वरी के वार्ड-16, ग्राम कुरूद के वार्ड-09, ग्राम नयापारा के वार्ड-06, ग्राम सोरिदखुर्द के वार्ड-13, देवभोग तहसील अंतर्गत ग्राम देवभोग, ग्राम डुमरपीटा, ग्राम माहुलकोट, ग्राम मुंगिया, मैनपुर तहसील के ग्राम गोहरापदर, ग्राम जाड़ापदर, ग्राम भरूवामुड़ा, ग्राम पथर्री, ग्राम बरदुला और नगर पंचायत फिंगेश्वर के वार्ड नंबर- 09 तथा वार्ड नबंर- 10 में कोरोना पॉजिटिव मिलने के पश्चात संबंधित चौहद्दी को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री छतर सिंह डेहरे द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कंटेनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त तक बन्द रहेंगे। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी (राजस्व) को संबंधित क्षेत्र के सम्पूर्ण प्रभार का दायित्व सौपा गया है। आवश्यक व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक निर्माण, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उपरोक्त समस्त अधिकारी-कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर समस्त दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उक्त क्षेत्रों में शासन की दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य किया जायेगा।
क्रमांक- 1466/पोषण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed