आधी रात उत्पात मचाना पड़ा भारी

पुलिस ने 5 के खिलाफ दर्ज किया अपराध
(Anil Tiwari+91 88274 79966)
शहडोल। कोतवाली पुलिस ने न्यू बस स्टैण्ड मछली बाजार के पास आपस में कुछ लोग लड़ाई-झगड़ा, गाली-गलौच कर उत्पात मचा रहे थे, कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर समझाने का प्रयास करने के बावजूद नही मान रहे थे, पुलिस द्वारा धारा 151,107,116(3) भादवि के तहत अपराध पंजीबद्व कर आरोपी सतीश मिश्रा उर्फ सोनू बिहारी पिता शिवबिहारी मिश्रा उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 18, पंकज प्रजापति पिता राजू प्रजापति उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 17, हरीश उर्फ आमिल अंसारी पिता मो. कलीम उम्र 21 वर्ष निवासी मुल्ला कबाड़ी के पीछे को गिरफ्तार किया।
कर रहे थे लड़ाई
पुलिस को सूचना मिली कि अण्डरब्रिज के पास कुछ लोग आपस में लड़ाई-झगड़ा, गाली-गलौच कर उत्पात मचा रहे हैं, कोतवाली पुलिस ने धारा 151,107,116(3) भादवि के तहत अपराध पंजीबद्व कर आरोपी अजीज उर्फ राजा खान पिता मो. हबीब खान उम्र 36 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती , पुष्पेन्द्र कुमार यादव उर्फ नाति पिता स्व. सुदामा प्रसाद यादव उम्र 23 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती को गिरफ्तार किया। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक गोविंद भगद, सहायक उपनिरीक्षक कपिलकांत तिवारी एवं प्रधान आरक्षक विपिन बागरी की भूमिका रही।