सोनोग्राफी, एक्स-रे का लगेगा जिला चिकित्सालय में शुल्क

0

मानदेय पर रखे श्रमिकों की बढ़ी मजदूरी, रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न

शहडोल। कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभागार में जिला चिकित्सालय के रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में रोगी कल्याण समिति की पूर्व की बैठक में लिये गए निर्णयों का पालन प्रतिवेदन अनुमोदित किया गया साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि रोगी कल्याण समिति की राशि से अब आगे निर्माण कार्य पर व्यय नही किया जाएगा।
लगेगा पैथालॉजी चार्ज
मानदेय पर रखे गए श्रमिको की मजदूरी 4200 रूपये से बढ़ाकर 5000 रूपये करने, सोनोग्राफी का चार्ज एपीएल के व्यक्तियो से 500 रूपये, एक्स-रे का चार्ज 200 रूपये तथा पैथालॉजी का चार्ज बाजार दर से 25 प्रतिशत कम लिये जाने का निर्णय लिया गया। इसी तरह प्राईवेट वार्ड का सामान्य कक्ष का किराया 400 रूपये से बढ़ाकर 500 रूपये, एसी का 1000 से बढ़ाकर 1100 रूपये, डायलिसिस का एपीएल के व्यक्तियों से 500 की जगह 800 रूपये लिये जाने का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया।
कार्यवाहियां करें सुनिश्चित
बैठक में जिला चिकित्सालय की फिजियोथैरपी की मशीन चलाने हेतु व्यवस्थाए सुनिश्चित करने का भी निर्णय लिया गया। प्राईवेट वार्ड के 2 शेष कक्षों में विद्युत व्यवस्थाएं पूर्ण कराने के निर्देश कलेक्टर ने सिविल सर्जन को दिए। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि निजी चिकित्सालयों में मुकम्मल व्यवस्थाएं न होने के बावजूद भी भर्ती कर डिलेवरी की जा रही है और स्थिति खराब होने पर मरीजो को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जाता है। इन स्थितियों की जांच हेतु एक दल गठित कर तत्काल सुविधाओं सहित जांच करे एवं उनके विरूद्व कार्यवाहियां करना भी सुनिश्चित करे।
ये हुए बैठक में शामिल
बैठक में चिकित्सकीय सुविधाएं बढाने संबंधी अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की गई तथा चिकित्सकीय व्यवस्थाएं सुदृढ करने के निर्देश कलेक्टर ने सिविल सर्जन को दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश पाण्डेय, सिविल सर्जन डॉ. व्ही.एस. बारिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मनोज लारोकर, डॉ. रीना गौतम, डॉ. अंशुमन सोनारे, नगरपालिका के मोतीलाल सिंह सहित समिति के सदस्य श्री पदम खेमका व अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed