14 लाख की चोरी के मामले में दो गिरफ्तार
10 लाख 89 हजार हुआ बरामद
अनूपपुर । मध्य प्रदेश विद्युत मंडल कार्यालय की फ्लूएंट कंपनी के जो बिजली के बिल वसूली का काम करती थी। एटीपी मशीन से विगत 28 नवम्बर को ताला तोड़कर 14 लाख रुपए की चोरी के मामले में पुलिस अधीक्षक एम. एल. सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल एवं कोतवाली प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो की टीम द्वारा विवेचना प्रारंभ की गई थी।
वैज्ञानिक पद्धति से पकड़ाए चोर
विवेचना में वैज्ञानिक एवं आधुनिक पद्धति के सहारे चोरों को पकडऩे में सफलता मिली। खबर है कि मध्य प्रदेश विद्युत मंडल कार्यालय में टेलीफोन ड्यूटी में कार्यरत प्राइवेट कर्मचारी अजीत कोरी उम्र 35 वर्ष निवासी मेडियारास के द्वारा मध्य प्रदेश विद्युत मंडल कार्यालय के प्राइवेट वाहन चालक, अजय कहार उम्र 30 वर्ष निवासी रामपुर अखाड़ा के साथ मिलकर सुनियोजित रूप से 28 नवम्बर की रात्रि 9 बजे कमरे में लगे दरवाजे के कुंडी तथा एटीपी मशीन के लॉकर को तोड़कर उसमें रखे 14 लाख रुपया निकालकर उसको बंटवारा कर लिया गया। आरोपियों से 1 लाख 89 हजार रूपये बरामद किया सहित शेष रकम की पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जा रहा है।
इनकी रही भूमिका
उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक एम.एल.सोलंकी के मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन में एसडीओपी कीर्ति सिंह बघेल एवं थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर निरीक्षक खेम सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक अजय कुमार, कोतवाली की टीम सहित साइबर सेल के आरक्षक रविंद्र अहिरवार एवं पंकज मिश्रा कि सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित टीम को पुरस्कृत करने की बात कही गई है।