जिला अस्पताल का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
प्रसूतिकाओं से कलेक्टर ने स्वास्थ्य के संबंध में ली जानकारी
अस्पताल परिसर में साफ -सफाई एवं स्वच्छता प्रतिदिन कराने के दिए निर्देश
(Amit Dubey+8818814739)
शहडोल। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने कुषाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय एवं चिकित्सा के परिसर में प्रतिदिन साफ -सफाई कराने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित तिवारी को दिए। कलेक्टर ने सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक को खिडकियों में जाली आदि लगवाने के निर्देश देते हुए कहा कि भर्ती मरीजो को मच्छर, कीट आदि से सुरक्षा प्रदान होगी।
मरीज नीचे जमीन पर न बैठे
कलेक्टर ने जिला अस्पताल के पीएनसी वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि प्रसूतिकाओं के साथ आए परिजनो को भी बैठने के लिए कुर्सी आदि की व्यवस्था की जायें और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई मरीज नीचे जमीन पर न बैठे तथा प्रकाश की उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रसूतिका श्रीमती अंजू द्विवेदी पति संजू द्विवेदी ग्राम खरपा विकास खण्ड ब्यौहारी पुष्पा शुक्ला पति रूपनारायण शुक्ला ग्राम गोर्वदें तहसील मानपुर जिला उमरिया से उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं दी जाने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
न हो मरीजों को असुविधा
कलेक्टर ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि एक्स-रे फिल्म की किसी प्रकार की कमी न होने पायें इसकी व्यवस्था की जायें, आवश्यता पडऩे पर जिला रेडक्रास सोसाइटी एवं जिला रोगी कल्याण समिति से अपातकालीन व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए शासन को पत्र भी लिखा जायें और यह सुनिश्चित किया जायें कि मरीज को किसी प्रकार की असुविधा न हो।