बुरी खबर @ मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म होने से कई की मौत
शहडोल। बीती रात मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में ऑक्सीजन वाले बेडों में ऑक्सीजन की सप्लाई अचानक खत्म होने से अस्पताल के अंदर अफरा-तफरी का माहौल होने की खबर है, इस संदर्भ में मेडिकल कालेज प्रबंधन से तो किसी भी बात की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन वहां भर्ती मरीजों और उसके परिजनों के द्वारा जो खबरें छनकर बाहर आई हैं, उनके अनुसार बीती रात करीब 12:00 बजे के बाद ऑक्सीजन सप्लाई LOM बंद हो गई अस्पताल प्रबंधन ने ऑक्सीजन की कमी होना बताया और यह भी बता बात सामने आई कि ऑक्सीजन सिलेंडर ला रही गाड़ी दमोह के आसपास कहीं रास्ते में फस गई है, जिस कारण ऑक्सीजन यहां पर समय पर नहीं पहुंच पाई, कोरोना संक्रमित मरीज मेडिकल कॉलेज में बड़ी संख्या में भर्ती थे, जिन्हें आईसीयू सहित अन्य बिस्तरों पर ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ रखा गया था, ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से कई लोगों की सांसे थम जाने की खबर है,
ऑक्सीजन खत्म होने के संदर्भ में यह जानकारी भी मिली कि देर रात LOM की कमी के कारण यह बात सामने आई है और आईसीयू तथा अन्य बेडों तक ऑक्सीजन की सप्लाई का प्रेशर कम हो गया प्रेशर 100 से कम होने के कारण गंभीर मरीजों तक ऑक्सीजन नहीं पहुंची, अपुष्ट सूत्रों की मानें तो मौत का आंकड़ा 6 से 7 को पार कर 10 तक हो सकता है।
वहीं इस खबर से पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, फिलहाल चिकित्सालय प्रबंधन से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो कोई भी जानकारी अभी तक नहीं मिल पा रही है, वही वहां भर्ती मरीजों के परिजन तथा जिन लोगों की ओएक्सीजन की कमी से वहां मौत होना बताया गया है उनके परिजन लगातार अपने क्षेत्रों में लोगों से संपर्क कर रहे हैं जिससे यह खबर आग की तरह फैल रही है।