नागरिकों का आवागमन ना हो बाधित : कलेक्टर

0

सड़कों को मरम्मत कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश

शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य ने रविवार को नगर के जय स्तंभ, गांधी चौराहा, न्यू बस स्टैंड, बाईपास रोड, आकाशवाणी रोड, कोटमा तिराहा, बगिया तिराहा, बीज गोदाम सिंहपुर रोड, पटेल हॉस्पिटल के सामने, सरकार पेट्रोल पंप के सामने, रीवा रोड, बुढार रोड इत्यादि चौराहों एवं तिराहों में पहुंचकर सड़कों का सुधार कार्य हेतु निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क सुधार कार्य करते समय जिले के नागरिकों को आवागमन में कोई भी असुविधा ना होता तथा किसी भी प्रकार का आवागमन मार्ग बाधित ना किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत कार्य जल्द से जल्द और गुणवत्तायुक्त पूर्ण करें।
गोरतारा पेट्रोल पंप के सामने सड़क निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि सड़क को ड्रेनेज सिस्टम के सुधार की आवश्यकता बताया गया। जिसमें कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर को ड्रैनेज सिस्टम में सुधार हेतु निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर ने जय स्तंभ चौराहा से आकाशवाणी रोड का भी निरीक्षण किया तथा एमपीआरडीसी के डिविजनल मैनेजर को एक सप्ताह के भीतर सड़क सुधार कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार कलेक्टर ने पटेल हॉस्टल के सामने रोडए सिंहपुर रोड, बीज गोदाम वाली रोड एवं बगिया चौराहा के पास वाली रोड में काफी गड्ढे हो जाने के कारण सड़क जल्द से जल्द मरम्मत करवाने के निर्देश दिए तथा उन्होंने कहा कि सड़क मरम्मत कार्य गुणवत्तायुक्त होना चाहिए ताकि जिले के आम नागरिकों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो सके। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर नरेंद्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश कुमार तिवारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित कुमार तिवारी सहित सड़क निर्माण से जुड़े विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed