नारायण त्रिपाठी ने कहा हमें हमारा विंध्य लौटा दो

0

नगर नौरोजाबाद में विंध्य जन जागरण यात्रा पहुंची

नौरोजाबाद । मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में विंध्य जन जागरण यात्रा करीब 40 गाडिय़ों के काफिले के साथ नौरोजाबाद पहुँची। गुरुद्वारा के पास विंध्य प्रदेश के समर्थको के द्वारा नारायण त्रिपाठी का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि विंध्य प्रदेश के पुनर्निर्माण के लिए हमारी यह जन जागरण यात्रा 02 अक्टूबर को उमारिया जिले के चंदिया से शुरू होकर, उमारिया, करकेली, नौरोजाबाद, पाली, शहडोल, बुढार, कोतमा, ब्योहारी, सीधी, सिंगरौली होते 13 अक्टूबर को रीवा में इस कार्यक्रम का समापन होगा। श्री त्रिपाठी ने कहा कि हमारी विंध्य प्रदेश की लड़ाई पुरानी है। पंडित अटल बिहारी बाजपेयी जी का सपना था कि हमारे देश मे छोटे-छोटे राज्य बनें, तभी उन राज्यो का सम्पूर्ण विकास होगा। हम उन्हें की सपनों के आधार पर अपनी विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर यह जन जागरण यात्रा निकाली गईं है।
नारायण त्रिपाठी ने कहा कि मध्य प्रदेश के सरकारी खजाने में सबसे ज्यादा राजस्व विंध्य क्षेत्र से ही जाता है और हमारे राजस्व का पैसा सरकार द्वारा भोपाल और इंदौर में उपयोग किया जाता है, सरकार द्वारा हमेशा ही विंध्य क्षेत्र के वासियो के साथ छलावा किया जाता है। अगर हमारे विंध्य पुनर्निर्माण का सपना साकार होता है तो हमारे विंध्य क्षेत्र के युवाओं को बेरोजगारी से निजात मिलेगी। यहां स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा। अभी तो आलम यह है सरकार द्वारा मेडिकल कालेज तो खोल दिये गए लेकिन वहाँ डॉक्टर ही नहीं है। अगर हमारे विंध्य प्रदेश का पुनर्निर्माण होता है तो शिक्षा के क्षेत्र में भी विकास होगा। इस लिए इन सभी मांगो को लेकर मैं आपके बीच आया हूँ और आप सभी लोगो का आशीर्वाद विंध्य प्रदेश के पुनर्निर्माण के लिए चाहता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed