लखीमपुर में किसानों को गाड़ी से कुचलने के मामले पर जताया विरोध

0

शहडोल। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 03 अक्टूबर को लखीमपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र के द्वारा गाड़ी चला कर किसानों को कुचल कर मारने के विरोध में उत्तर प्रदेश भवन नई दिल्ली के समक्ष, प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने आईटीओ के पास गिरफ्तार कर लिया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के महासचिव कामरेड डी. राजा अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड अतुल कुमार अंजान, अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के महासचिव कामरेड अमरजीत कौर, सांसद विनय विश्वम एवं सचिव मंडल के सदस्यों नेतृत्व में अजय भवन से उत्तर प्रदेश भवन के लिए मार्च किया गया।
मध्य प्रदेश के राज्य सचिव कामरेड अरविंद श्रीवास्तव एवं सहायक राज्य सचिव कामरेड हरिद्वार सिंह उत्तर प्रदेश के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव डॉ. गिरीश एवं सभी राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मार्च में शामिल हुए आईटीओ के पास पुलिस ने, प्रदर्शनकारियों को रोक कर गिरफ्तार कर लिया और बस से कहीं ले गए, इस दौरान पार्टी के नेताओं से पुलिस की तीखी झड़प भी हुई अंतत: पुलिस ने सभी गिरफ्तार लोगों को रिहा कर दिया। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिला में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के लड़के के द्वारा वाहन से रौंदकर 03 किसानों को मार डाला गया था और दर्जनों किसान घायल हो गए थे, सत्ता के मद में पागल भारतीय जनता पार्टी के मंत्री और नेता अन्नदाता किसानों को मारकर इतिहास को कलंकित करने का काम किया है।
लोकतंत्र में स्वतंत्र अभिव्यक्ति एवं विरोध का स्थान है लेकिन बात नहीं मानने पर हत्या का कोई भी स्थान नहीं है, 2 अक्टूबर को समूचे देश में अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी एवं सादगी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री जिन्होंने नारा दिया था जय जवान जय किसान का जन्मदिन मनाया है और 03 अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के विचारों को कुचलने का काम उत्तर प्रदेश की सरकार और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने किया है, जिसके विरोध में संभवत भारत की पहली राष्ट्रीय पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने उत्तर प्रदेश भवन तक मार्च करने का काम किया है, पूरे देश में हजारों जगह सरकार के पुतले फूकें गए हैं, किसानों के समर्थन में जुलूस प्रदर्शन किए गए हैं, मध्यप्रदेश में भी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं अखिल भारतीय किसान सभा ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं उनके पुत्र के इस करतूत के खिलाफ जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने यह भी फैसला किया है कि आज 4 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक लगातार किसानों के समर्थन में एवं दमनकारी उत्तर प्रदेश सरकार एव भारत सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मांग किया है कि मृत किसानों को 25-25 लाख मुआवजा दिया जाए, उनके परिवार के दो-दो सदस्यों को सरकारी नौकरी दी जाए, घायल किसानों को 05 लाख रुपया एवं सुप्रीम कोर्ट के जज से उत्तर प्रदेश के बाहर समूचे प्रकरण की जांच कराई जाए, अजय मिश्रा टेनी एवं उनके पुत्र को गिरफ्तार कर जेल में डाला जाए, इस अपराध में जितने लोग भी शामिल थे सबको जेल के सलाखों में बंद किया जाए।
*********

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed