अमलाई टीआई समीर खान ने दिखाई दरियादिली

गौ सेवा हेतु नगद सहयोग के साथ दान पेटी की भी व्यवस्था
धनपुरी। अटल कामधेनु गौ सेवा संस्था धनपुरी के व्यवस्थापक राम दुबे व उनकी टीम गौ सेवा में अनवरत प्रयास कर रहे हैं, इनके सेवा भाव से खुश होकर अमलाई टीआई समीर खान ने 6000 रुपये नगद देते हुए 50 डिब्बे धनपुरी, बुढ़ार, अमलाई प्रतिष्ठानों में रखवाएंगे। इन दान पेटियों में लोग स्वेच्छा से जो दान देंगे, उससे गौ माता की सेवा के साथ हीं भूसा, गाय एक्सीडेंट होने पर लाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था आदि की व्यवस्था की जाएगी।
प्रतिष्ठानों में रखे दान पेटी
अमलाई थाना टीआई समीर खान का एक छोटा सा प्रयास गौ माता के लिए कहीं ना कहीं वरदान साबित होगा, आजाद चौक धनपुरी में गौ दान पेटी रखते हुए प्रतिष्ठान अग्रवाल न्यूज एजेंसी, राजपूत मेडिकल स्टोर, आदर्श भोग भंडार धनपुरी, भारत मेडिकल स्टोर बुढ़ार, जयंत जसवानी डिस्टल मॉल धनपुरी, टीटी डेली लीड्स, महेश क्लॉथ स्टोर धनपुरी व अन्य प्रतिष्ठानों में रखे जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक गौ दान पेटी में एकत्र पैसे का गौ माता की सेवा में लगाया जा सके।