उपसंचालक, महिला एवं बाल विकास ने विभिन्न आंगनबाडी केन्द्रों का किया निरीक्षण

शहडोल। उपसंचालक, महिला एवं बाल विकास श्रीमती राधा सोलंकी द्वारा मंगलवार को जिले में आंगनबाडी केन्द्रों, विभागीय संस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की गई। इस दौरान परियोजना सोहागपुर अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्र कुदरी क्र.- 1 का निरीक्षण किया गया, जिसमें निरीक्षण के दौरान आंगनबाडी केन्द्र में कन्या भोज का आयोजन किया जा रहा था। परियोजना अधिकारी सोहागपुर द्वारा बताया गया कि संवेदना अभियान के तहत् सभी आंगनवाडी केन्द्रों नवरात्रि में कन्या भोज का आयोजन कराया जा रहा है। आंगनवाडी केन्द्रों के अभिलेखों एवं सेवाओं का भी निरीक्षण किया। इसी प्रकार वार्ड क्र. 37 पुरानी बस्ती की आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया गया, जिसमें उदिता योजनांतर्गत किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी नेपकिन निर्माण का प्रशिक्षण आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा दिया जा रहा था। आंगनबाडी केन्द्र के पोषण वाटिका का भी निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त जिलें में संचालित संस्था शिवालय शिशु गृह तथा वन स्टॉप सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। श्रीमती सोलंकी द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों के संचालन की सराहना की गई तथा कुपोषण दूर की दिशा में किये जा रहे कार्या पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती शालिनी तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, शहडोल एवं आनंद अग्रवाल परियोजना अधिकारी सोहागपुर उपस्थित रहे।
*************