असहाय की मदद हम जरूर करें: सिल्लू
शहडोल। 10 अक्टूबर रविवार को राजेन्द्र टाकीज चौराहे के पास राकेश वर्मा उम्र 14 वर्ष निवासी पांडवनगर आशीर्वाद अस्थिबाधित व मानसिक रूप से कमजोर हैं। राकेश की व्हील चेयर का व्हील टूट गया था, जिससे उसे चलने में परेशानी हो रही थी, वहां से गुजरते सुशील रजक ने देखा कि राकेश परेशान है, उससे पूछा कि क्या समस्या है तब उसने लडख़ड़ाती जवान से बताया कि मेरी साइकिल खराब हो गई है, इसे वेल्डिंग कराना है तो, सिल्लू रजक द्वारा राकेश की सायकल को वेल्डिंग दुकान पर ले जाकर उस बच्चे की साइकिल को वेल्डिंग कर सुधरवाया गया। व्हील चेयर सुधारने के बाद राकेश बहुत ही खुश था, इस दौरान हमारे साथ उपस्थित रहीं कल्याणी वेलफेयर संस्थापक कल्याणी वाजपेई , श्रीराम साईं रक्तदान समिति से सुशील सिल्लू रजक, अरुण वाजपेई ने कहा कि हमारा सभी बंधुओं से निवेदन है कि अगर कोई ऐसा व्यक्ति जो असहाय मजबूर परेशान हैं और उसे हम देख पा रहे हैं तो उसकी मदद जरूर करें।