2 आरोपियों ने की 9 लाख की धोखाधड़ी, गिरफ्तार

महिला से धोखाधड़ी कर, की खरीदी
शहडोल। जिले के अमलाई थाना में 14 अक्टूबर को फरियादिया सुशीला मिश्रा पति स्व.सतानंद मिश्रा उम्र 56 वर्ष निवासी चीपहाउस द्वारा थाने में शिकायत दी गई कि उसके खाते से आरोपी उमेश गुप्ता के द्वारा अपना मोबाईल नंबर मेरे खाते में लिंक कराकर मेरे खाते से अपने खाते में पैसा ट्रांसफर कर लिया है व मेरे एटीएम कार्ड व पिन नंबर को लेकर मेरे खाते से एटीएम के माध्यम से कई बार एटीएम से पैसा निकाला है , उमेश गुप्ता द्वारा मेरे साथ छलकपट धोखाधड़ी कर मेरे खाते से करीब 09 लाख 69 हजार रुपये की राशि आहरण किया है, रिपोर्ट पर भादवि के तहत धोकाधड़ी का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है।
मोबाइल को कराया था लिंक
पुलिस ने मामले की गंभीरता समझते हुए पुलिस अधीक्षक को अवगत कराकर फरियादिया के खाते का स्टेटमेंट प्राप्त किया गया एवं जानकारी प्राप्त की गई जो विवेचना में तथ्य आये कि आरोपी उमेश गुप्ता द्वारा फरियादिया को विश्वास में लेकर उसके खाते में अपना मोबाईल नंबर लिंक कराकर अपने फोन पर फोन पे एफ के माध्यम से यूपीआई, नेट बैकिंग चालू करके उसके खाते से अपने खाते में करीबन 02 लाख 90 हजार रुपये की राशि व अपने निजी उपयोग के लिये दूसरों के खाते में करीब 03 लाख 08 हजार रुपये की राशि एवं महिला के एटीएम कार्ड से एटीएम के माध्यम से करीब 03 लाख 41 हजार रुपये की राशि धोखाधड़ी छल कपटपूर्वक आहरण किया है।
मोबाइल, गाडी और खरीदी चैन
पुलिस ने बताया कि प्रकरण में आरोपी द्वारा अपने मोबाईल फोन के माध्यम से फोन पे एप्स उपयोग कर पैसा आहरण किया है, जो प्रकरण में धारा 66 सी, 66 डी आईटी एक्ट बढाई गई है एवं उस राशि से अपने दोस्त सूरज केवट को भी पैसा दिया है व दोनों ने मिलकर पैसा को खर्च किया है, आरोपी उमेश गुप्ता पिता संतोष गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी चीपहाउस व आरोपी सूरज केवट पिता राजू केवट उम्र 19 वर्ष निवासी अमराडंडी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक होण्डा सिटी कार क्रमांक एमपी 18 सी 2027 कीमती 350000 रुपये, एक न्यू हीरो मेस्ट्रो स्कूटी कीमती 90000 रुपये, एक वन प्लस कंपनी का मोबाईल फोन कीमती 30000रुपये, एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल फोन कीमती 15000 रुपये, एक एप्पल कंपनी का मोबाईल फोन कीमती 135000 रुपये, एक सोने की चैन कीमती 53500 रुपये व नगदी रकम 52000 रुपये को जप्त कर कुल 725500 रुपये बरामद किया गया है आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।