
शहडोल। महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकण्डरी विद्यालय के छात्र एवं छात्रों ने इडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी आईआईटी में बाजी मारी। इस जीत के लिए बच्चों और उनके अभिभावकों ने विदयालय के संस्कार और उचित शिक्षा को उसका श्रेय बताया है। इसके साथ बच्चों ने किसी तरह की कोई कोंचिग नहीं ली थी। अपनी स्वयं की इच्छा शक्ति, परिश्रम और लगातार अभ्यास को भी श्रेय बताया। छात्रों ने बताया कि माता-पिता और गुरु का आशीर्वाद ही ने हमें इस शिखर तक पहुँचाया है। जिसके लिए हम सदैव ऋणी रहेंगे। छात्र शुभम पाठक पिता रवीन्द्र कुमार पाठक माता श्रीमती ऋतु पाठक को पूरे भारत में 9800 रेंक में रहे और भारती सिंह 343 रेंक में रहकर सराहनीय उपलब्धि प्राप्त की है। विद्यालय की प्राचार्य डॉ. भावना तिवारी ने बच्चों के उपलब्धि के लिए उन्हें ढेर सारी बधाइयाँ शुभकामनाएँ और आशीर्वाद स्वरूप उपहार भेंट देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है। ये हमारे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है इसमें बच्चों का लगन ,निष्ठा साथ में टीचर्स और अभिभावक की मेहनत है। विद्यालय का स्टाफ ने छात्रों कि इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।