युवाओं से रोड नहीं तो टैक्स नहीं आंदोलन में पहुंचने की अपील: अंकित

जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव युवा नेता अंकित सिंह ने कहा मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम से प्राप्त जानकारी अनुसार रीवा से अमरकंटक मार्ग एनएच 57 पर रोहनिया टोल प्लाजा उपभोक्ता शुल्क पूर्व में 15 वर्ष तक रोड में बैरियर लगाकर वसूली की जा चुकी है अब इस रोड में फिर से टैक्स वसूलने का प्लान बना चुकी है लेकिन रीवा से अमरकंटक मार्ग पर महज 25 परसेंट रोड में पैच लगाकर कहीं-कहीं काम किया गया है लेकिन अभी भी रोड की स्थिति 75 परसेंट पूरा खराब हो गया है लेकिन इसको ना देख कर मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम ने अपना रेट सूची चस्पा कर मोहनिया टोल प्लाजा मैं 20 तारीख से वसूलने का काम करने जा रही है इस परिस्थिति में रोड टैक्स लेना उचित नहीं पर भाजपा सरकार को किसी ओर ध्यान दिया जाना उचित नहीं समझा जाता है इस तरह के कामों का विरोध करते है साथ ही कांग्रेस ऐसे कामों का घोर निंदा करती है।
वहीं दूसरी ओर टोल प्लाजा मैं लगने वाले टोल टैक्स को लेकर युवक कांग्रेस विरोधाभासी सुर में दिखाई दे रही है मिली जानकारी अनुसार जनहित में ऐसे गलत मुद्दे पर पूरे संभाग की जनता विरोध करती नजर आ रही है इस मुद्दे का अच्छी तरह से जैसे किसी मरीज को दवा की जरूरत होती है उसी तरह युवक कांग्रेस को संभाग की जनता का दवा की तरह सपोर्ट मिलती नजर आ रही है उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव अंकित सिंह ने बताया की युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अनुपम गौतम के नेतृत्व में 20 अक्टूबर को दोपहर 1:00 बजे रोज नहीं तो टैक्स नहीं के साथ भारी संख्या में टोल प्लाजा पहुंचकर आंदोलन करेंगे