नगर भ्रमण में निकली माई, खप्पड़ नृत्य में मोहा मन, सड़को पर लगा हुजुम

(सूरज बर्मन)
शहडोल।जिले के कोतमा से चलकर अनूपपुर अमलाई चचाई से बुढार होते हुए यह भव्य शोभायात्रा शहडोल की गलियों में प्रवेश कर चुकी है वही मां शैलपुत्री भक्ति मंडल समिति के द्वारा सात दिवसीय पथ रथ यात्रा ने आज नगर भ्रमण के दौरान शहर वासियों को दर्शन लाभ देना शुरू कर दिया है वहीं तिराहे चौराहे पर माता की विशाल झांकी देखी जा सकती है वहीं इस झांकी में माताएं बहने बच्चे बूढ़े नौजवान सहित अन्य श्रद्धालु गणों का ताता देखा जा रहा है वहीं समिति के समस्त सदस्यों के लिए बाणगंगा मेला मैदान में भोजन प्रसाद की व्यवस्था रखी गई है जहां शहर के समस्त धर्मावलंबियों हुआ ईस्ट गणों द्वारा सेवा सत्कार किया जा रहा है वही नगर भ्रमण के दौरान माई का खप्पड़ नृत्य भी लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। वही लोगों ने इस विशाल शोभायात्रा को अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाना शुरू कर दिए हैं वहीं इसी बहाने लोगों ने माई के दर्शन की अपील भी करी है।
है।