पुलिस लाइन हाई स्कूल में गांधी जयंती के अवसर पर हाँथ धुलाई पखवाड़े का हुआ आयोजन

शहडोल। शासन के आदेशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव एवं गांधी जयंती के अंतर्गत शालाओं में विश्व हाँथ धुलाई पखवाड़े का आयोजन समस्त शालाओं में 02 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक किया जाना था। शालाओं में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सुरक्षा, शाला परिसर में कोविड- 19 से सुरक्षित रखने हेतु इस वर्ष विश्व हाथ धुलाई दिवस की थीम ‘हमारा भविष्य स्वच्छ हाथों में’ में रखी गई है और इसी थींम के अनुसार 2 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक शाला में स्वच्छता एवं हाथ धुलाई की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करना था। आदेश के परिपालन में शासकीय हाई स्कूल लाइन शहडोल में प्राचार्य श्रीमती सावित्री शुक्ला के निर्देशानुसार स्वच्छता प्रभारी श्रीमती अनिता पाण्डेय के द्वारा विभिन्न प्रकार की स्वच्छता एवं हाँथ धुलाई की गतिविधियों का आयोजन किया गया। इनमें शाला स्तर पर स्वच्छता आधारित पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 04 अक्टूबर को किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संकल्प झरिया, द्वितीय स्थान रूपा सिंह एवं तृतीय स्थान सूर्य प्रताप सिंह ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रूपा सिंह, द्वितीय स्थान पूर्णिमा सिंह एवं तृतीय स्थान सूर्य प्रताप ने प्राप्त किया। 11 अक्टूबर को शाला में सुरक्षित पेयजल के भंडारण एवं स्वच्छता के सही तरीके हेतु विद्यार्थियों को बढ़ावा देने पर परिचर्चा एवं प्रशिक्षण दिया गया। 18 अक्टूबर को ग्लोबल हैन्ड वाशिंग डे पर छात्रों के समक्ष साबुन से हाथ धोने के विभिन्न चरणों का प्रदर्शन स्वच्छता प्रभारी श्रीमती अनिता पाण्डेय के द्वारा किया और छात्रों को बताया गया कि हमें अपने हाथों की सफाई किस प्रकार करनी चाहिए। विश्व हाँथ धुलाई के अवसर छात्रों एवं शिक्षकों ने साबुन से विभिन्न चरणों के अनुसार अपने हाँथ धोकर विश्व हाँथ धुलाई दिवस मनाया। इन विभिन्न गतिविधियों के आयोजन में शाला के शिक्षक संतोष कुमार मिश्रा, आभा तिवारी, आभा सिंह, रीता श्रीवास्तव, शक्ति द्विवेदी एवं भारती पाण्डेय ने अपना योगदान दिया।