ऑटो पलटने से महिला की मौत, 1 गंभीर
शहडोल। केशवाही क्षेत्र के पड़रिया के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई,जिसमें सवार एक महिला की मौत हो गई है, एक व्यक्ति गंभीर अवस्था में जबलपुर रेफर कर दिया गया है। घटना बुधवार की देर रात हुई है, ऑटो केशवाही से पड़रिया की ओर जा रही थी, तभी पड़रिया गांव के पास स्थित पीपल के पेड़ पर अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गई, जिसमें सवार प्रभा पटेल पटेल की मौत हो गई है। इस हादसे में एक व्यक्ति को गंभीर चोट पहुंचने के कारण डॉक्टरों ने उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज में रिफर कर दिया है। घटना की खबर मिलते ही केशवाही चौकी प्रभारी सुंदरलाल तिवारी, आरक्षक नितिन समेत अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया था।