बैंकों का आउटरीच कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0

मानपुर। उमरिया जिले के ग्राम मानपुर में आजादी के अमृत महोत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार के निर्देश से त्योहारी सीजन को देखते हुए क्रेडिट आउटरीच कैंपेन का आयोजन सोमवार 25 अक्टूबर को 11 बजे पूर्वाह्न में विकासखंड मानपुर के स्टेडियम ग्राउंड में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी हितग्राहियों एवं ग्राहकों के बीच केंद्र एवं राज्य सरकार प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत जन समुदायों, किसानों उद्यमियों तथा व्यवसायियों तक ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित कर इस आर्थिक मंदी के दौर में आर्थिक गतिविधि को तीव्रता प्रदान करना था। इसके साथ ही ग्राहकों को वित्त पोषण की विभिन्नयोजनाओं जैसे केसीसी, स्वयं सहायता समूह, पीएमस्वनिधि, एमयूएलएम, पीएमईजीपी, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग एमएसएमई, मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया एवं अन्य केंद्र और राज्य प्रायोजित योजनाओं में ऋण वितरण किया गया। आउटरीच कार्यक्रम 16 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 15 नवम्बर तक मनाया जायेगा।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य जन समुदाय को विभिन्न ऋण योजनायें जैसे केसीसी,पीएम स्वनिधि, रिटेल (हाउसिंग,वाहन ऋण) कृषि उद्योग एवं सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से अवगत करवाना था। कार्यक्रम की सुगम और त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न बैंकों के स्टॉल लगाए गए जिसके माध्यम से योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गयी। कार्यक्रम के तहत जिलेभर से योजना से लाभ प्राप्त लगभग 350 ग्राहकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कुल 57 स्व सहायता समूह को 113 लाख की बैंक लिंकेज की राशि वितरित की गई और सबसे बड़ी बात यह है की जब भी कोई कार्यक्रम होता है, तो मीडिया कर्मियों को कभी भी कोई जानकारी नहीं दी जाती है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी ने अपने उदबोधन में कहा कि भारत सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक विकास में सहयोग दें एवं अपना जीवन स्तर ऊपर उठाए। कार्यक्रम रामकिशोर चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इसके साथ साथ मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एवं अन्य बैंकों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed