एसपी ने मैराथन दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

पुलिस झण्डा दिवस पर हुए विविध कार्यक्रमों का आयोजन
शहडोल। जिले में 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पुलिस झंडा दिवस मनाया जा रहा है। जिसकी शुरूआत 21 अक्टूबर को अद्र्धसैनिक बल एवं पुलिस बल द्वारा ड्यूटी करते हुए अपने प्राणो की आहुति देने वाले शहीदो को शोक सलामी एवं श्रद्धांजलि दी जाकर पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाकर की गई। पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर विभिन्न दिवसो में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर देश की एकता और पुलिस बलिदान के बारे में जागरूकता पैदा करने, पुलिस और जनता को सम्मिलित करते हुए विभिन्न खेलों का आयोजन (मैराथन, बालीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल) आदि, पुलिस बलिदान संबंधी कहानियों को नवीन तरीके से चित्रित कर पेंटिंग/निबंध/प्रदर्शनी लगाये जाने, पुलिस बलिदान संबंधी डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाने जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
27 अक्टूबर को मुख्यालय में पुरूष/महिला मैराथन (दौड़) एवं कबड्डी का आयोजन किया गया। जिसमें मैराथन में पुलिस एवं आम जनता के लगभग 500-600 पुरूष/महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। मैराथन दौड़ को पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य द्वारा रघुराज स्कूल के सामने से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जो पुरूष मैराथन बाणगंगा मेला मैदान में समाप्त किया गया एवं महिला मैराथन तहसील कार्यालय के सामने समाप्त किया गया।
कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रघुराज/उत्कृष्ट हायर सेकेण्ड्री स्कूल शहडोल में किया गया। कबड्डी के महिला/पुरूष प्रतिभागियों से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल, डी.सी.सागर, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य द्वारा परिचय लिया जाकर कबड्डी प्रतियोगिता को प्रारंभ किया गया, जिसमें कबड्डी की 04 महिला टीम एवं 08 पुरूष टीम के प्रतिभागियों ने भाग लेकर पुलिस झण्डा दिवस को सफल मनाया। इसी क्रम में 28 अक्टूबर को बॉस्केटबॉल का आयोजन गांधी स्टेडियम में किया जाएगा।
कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) अखिलेश तिवारी, रक्षित निरीक्षक दिनेश मर्सकोले, मुख्य लिपिक प्रवीण कुमार जैन, थाना कोतवाली, सोहागपुर, यातायात, महिला सेल, अजाक, पुलिस लाईन के सभी अधिकारी-कर्मकारी, जिला क्रीड़ा परिषद के सभी अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं आमजन सहित अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।