नशीली टेबलेट सहित तस्कर धराया

0

ब्यौहारी। थाना में 26 अक्टूबर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि शहडोल तरफ से एक सफेद रंग की कार क्रमांक यूपी 70 एफके 3925 में भारी मात्रा में नशीली दवाइयां लेकर ब्यौहारी की ओर आ रही है। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना के सामने शहडोल-रीवा मुख्य मार्ग में नाकाबंदी की गयी। नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग की कार क्रमांक यूपी 70 एफके 3925 शहडोल तरफ से आ रही थी, जिसे रोकवाकर पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम प्रशांत कुमार पिता हरिनारायण राय उम्र 42 वर्ष निवासी थाना घूमनगंज इलाहाबाद यूपी का होना बताया।
कार की तलाशी लेने पर कार की डिक्की में अल्प्राजोलम टेबलेट के 56 पत्ते जिसमें कुल 2640 नग टेबलेट मिला। नशीली टेबलेट के परिवहन संबंधी वैध दस्तावेज मांगने पर आरोपी चालक ने दस्तावेज नहीं होना बताया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त नशीली टेबलेट संजय मिश्रा निवासी जिला देवरिया उ.प्र. के पास से लाया है। जिस पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट तथा म.प्र. ड्रग्स कन्ट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी प्रशांत कुमार को गिरफ्तार किया गया एवं संजय मिश्रा की तलाश जारी है। कार्यवाही एसडीओपी (ब्यौहारी) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यौहारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक मोहनदास पड़वार, ज्ञान दत्त तिवारी, आरक्षक नीरज सिंह, चित्रांशु शुक्ला एवं अजीत यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed