हितग्राहियों को घर-घर राशन मुहैया कराया जाएगा : प्रमुख सचिव
राशन वितरण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में
अधिकारियों को दिए निर्देश
शहडोल। प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति फैज अहमद किदवई ने शहडोल संभाग के आदिवासी विकासखण्डों में घर-घर राशन प्रदाय योजना कार्यक्रम का तेजी से क्रियान्वयन कराने के निर्देश दिए है। प्रमुख सचिव ने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत आदिवासी विकासखण्डों में हितग्राहियों को घर-घर राशन मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घर-घर राशन प्रदाय योजना की सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण कर इस योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई मंगलवार को शहडोल संभाग में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें।
समय पर मुहैया कराये पात्रता पर्ची
प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति ने निर्देश दिए कि, राशन दुकानों के नवीनीकरण समय यह सुनिश्चित करें कि जो राशन दुकानें सही ढंग से नहीं कर रही है, ऐसी दुकानों को महिला समितियों को आवंटित करें तथा उनके माध्यम से राशन वितरण का कार्य सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां ऑफलाइन दुकानें संचालित है वहां सिंग्लन टेस्ट कराएं जिस कम्पनी का नेटवर्क हो उसकी सिम लगाकर शत-प्रतिशत ऑनलाइन कराएं। मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना को पात्रता पर्ची समय पर मुहैया कराई जाए तथा वृद्वाश्रम दिव्यांगजन, छात्रावास, आश्रमों को भी प्राथमिकता के साथ सस्ते दरों पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि, मध्यान्ह भोजन बनाने वाले स्व-सहायता समूहों का शत-प्रतिशत आधार सिडिंग कराएं।
ये रहे मौजूद
बैठक में कमिश्नर राजीव शर्मा, संचालक खाद्य विभाग दीपक सक्सेना, संचालक खाद्य तरूण पिथोडे, कलेक्टर शहडोल श्रीमती वंदना वैद्य, अनूपपुर सुश्री सोनिया मीणा, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा एवं उमरिया अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सहित खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम एवं संयुक्त संचालक खाद्य एचएस परमार, जनरल मैनेजर नागरिक आपूर्ति निगम के.के. श्रीवास्तव, जिला आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी कमलेश टाण्डेकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
**************