शिक्षिका ने छात्रों के अध्यापन के लिए बनाई सहायक शिक्षण सामग्री
शहडोल। शा.हाई स्कूल पुलिस लाइन में पदस्थ सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका श्रीमती अनिता पाण्डेय द्वारा बच्चों को पढ़ाने और उनकी परीक्षा की विशेष तैयारी हेतु कई प्रकार के नवाचार किये गए है जिससे बच्चों को कोई चीज आसानी से समझ मे आ जाए और याद भी रहे।इसी कड़ी में शिक्षिका द्वारा छात्रों को अपने संविधान की जानकारी हेतु एक विशेष प्रकार का सहायक शिक्षण सामग्री बनाया गया है जो कि एक पुस्तिका के रूप में है व उस पुस्तिका में संविधान निर्माताओं के नाम,उनकी पूरी जानकारी, व उनके कार्यो को बताया गया है। इस पुस्तिका में 14 संविधान निर्माताओं के बारे में बताया गया है।यह पुस्तिका कक्षा 9वी सामाजिक विज्ञान में राजनीति के अध्याय 02 से बनाया गया है । इस पुस्तिका में उनके कार्यो के साथ सभी संविधान निर्माताओं के चित्र भी हैजिससे बच्चे उनके बारे में जानने के साथ उनको पहचान भी सकेगे । इसे पुस्तिका के रूप में बनाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को संविधान की जानकरी प्रदान करना है।वैसे ये सब तो पुस्तक में भी दिया गया है।परंतु विस्तृत रूप से नही है व बच्चों का विशेष ध्यान भी उस पर नही जाता है।इसलिए बच्चों की रुचि संविधान और संविधान निर्माताओं को जानने में पड़े ,इसलये शिक्षिका द्वारा यह पुस्तक बनाई गई है।और जब छात्रों ने इस पुस्तक को देखा तो काफी उत्साहित हुए ।व उसको ध्यान से देखा व पढा।और कहा कि अब हमें अपने संविधान निर्माताओं के नाम व उनके कार्य आसानी से याद होंगे। शिक्षिका का यह प्रयास बच्चों को काफी हद तक उनके अध्यापन में मदद करेगा।
———————–