छात्रों से वसूल रहे अनैतिक शुल्क

शहडोल। जैतपुर के हायर सेकेंडरी स्कूल जो पहले की मानी जानी और पुरानी स्कूलों में से एक है, जहां से जैतपुर क्षेत्र की जनमानस की पीढिय़ां शिक्षा पाकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वहीं आज अनैतिक रूप से शुल्क लेकर शिक्षा संस्थानों के महत्ता एवं उसके प्रति सम्मान के भाव पर विकृति उत्पन्न करने का काम किया जा रहा है। सूत्रों से पता चलता है कि बालक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतपुर के वर्तमान प्रिंसिपल के द्वारा अनैतिक रूप से छात्रों से शुल्क वसूल कर अपने व्यक्तिगत कार्यों में खर्च किया गया या नहीं। परंतु शिक्षा संस्थान में छात्रों से शुल्क लेना न्याय संगत नहीं है तब जबकि संबल कार्ड योजना एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रों जिनके पास आय प्रमाण पत्र है उनकी फीस सरकार द्वारा माफ की गई है, इसके बावजूद उनसे शुल्क लेना कहां से सही है और यह चल रही शैक्षणिक सत्र की ही बात नहीं है बल्कि पिछले शैक्षणिक सत्र से इस तरह के शुल्क छात्रों से लिए गए हैं। वैसे भी आज शिक्षा संस्थान मात्र कागजी कार्यवाही पूरा करने तक ही सीमित होती नजर आ रही है, वैसे भी छात्रों के लिए सबसे बड़ी चुनौती शिक्षकों के बिना स्कूल का संचालन होना है, क्या गिने चुने शिक्षकों के माध्यम से हायर सेकेंडरी या किसी भी स्कूल का संचालन संभव है? क्या उस संस्थान की गुणवत्ता का आकलन शिक्षकों के बिना संभव है ही नहीं, फिर भी जबरन उससे संभव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त विचारों पर ध्यान केंद्रित कर इसकी जांच कराई जाए और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।
***************