धारावाहिकों में अहम किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ जल्द ही दिखेंगे वेब सीरीज में

नगर के युवा सिद्धार्थ अनेक धारावाहिकों में दिखा रहे हैं अपनी कला का जौहर
शहडोल। शहर के रहने वाले सिद्धार्थ गौतम को मायानगरी मुंबई के सफलतम कलाकारों में से एक है। इतनी कम आयु में अपनी पहचान बना लेना छोटी बात नहीं होती है। सिद्धार्थ को कुछ लोग रघु के नाम से भी जानते है। सिद्धार्थ मानस केशरी बाल्मिक प्रसाद के पौत्र और पंडित रामायण प्रसाद गौतम एवं श्रीमती मधु गौतम के पुत्र हैं। कला के क्षेत्र में सिद्धार्थ को बचपन से ही रुचि रही है लोग इन्हें बचपन में गली मोहल्लों के धार्मिक कार्यक्रमों में भगवान कृष्ण बना देते थे। बचपन में सिद्धार्थ ने अपने घर के अधिवेशन कार्यक्रम में किशोरी जी (सीता) का स्वरूप धारण किया था और ऐसे ही एक बार फिर अयोध्या में लक्ष्मीनिधि जी का स्वरूप बनाया था। एक्टिंग में अच्छा होने के कारण स्कूल के कार्यक्रमों में भाग लेते रहें हैं। जिसमें उनके परिवार का प्रोत्साहन मिलता था, तब उन्हें ये अहसास हुआ कि वो इस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, इसकी और अधिक जानकारी के लिए उन्होंने गूगल का सहारा लिया।
एक्टिंग स्कूल में किया कोर्स
महर्षि विद्या मंदिर शहडोल से प्रारंभिक शिक्षा एवं ए पी एस यूनिवर्सिटी से उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने के बाद बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ एक्टिंग में एडमिशन के लिए अपने पिता के साथ मुंबई आ गए। एडमिशन और रहने की व्यवस्था के बाद अलग-अलग प्रोडक्शन कंपनियों में रोल के लिए प्रयास शुरु कर दिए और जल्द ही सफलता भी मिली।

मेरे साईं में मिला पहला रोल
सिद्धार्थ ने लगन और मेहनत से अपना प्रशिक्षण पूर्ण किया तत्पश्चात फिर उन्होंने ऑडिशन देना शुरू किया। कई प्रोडक्शन हाउस घूमा और कास्टिंग डायरेक्टर से मिला लेकिन बात नहीं बनी। लंबी-लंबी ऑडिशन के लिए लाइन में खड़े रहते थे, लेकिन कहीं काम नहीं मिला। मुंबई में अपना प्रतिदिन के खर्चे के लिए उन्होंने वोडाफोन स्टोर में कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव के पद नौकरी करने लगे और साथ में समय मिलने पर थिएटर करते और ऑडिशन देने लगे, फिर कुछ साल बाद उन्हें सोनी टीवी पर चल रहे मेरे साई नामक धारावाहिक में पहले रोल के लिए कॉल आया, इस सीरियल में किये गए उनके काम को दर्शकों ने बहुत पसंद किया ।
धारावाहिकों में निभाये अनेक किरदार
मेरे साईं के बाद कई प्रोडक्शन से उन्हें ऑफर आने लगे। महाकाली, शक्ति, मुस्कान, कुमकुम भग्य, ये है मोहब्तें, लुका छुपी जैसे कई धारावाहिकों में और इज शी राजू नाम की फिल्म में काम किया, फिर इस दौरान 22 फरवरी 2020 को शहडोल के मानस भवन ऑडिटोरियम में मुंबई के अपने साथियों के साथ ‘बड़े भैया प्यार में’ नाटक प्रस्तुत किया जिसमें एक्टर ‘सचिन चंद्र’ मुख्य भूमिका में थे और सिद्धार्थ ने अल्लू का किरदार निभाया नाटक हकीकत लग रहा था जिसमे बड़े भैया को एक लड़की से प्रेम हो जाता है जिसको अपनाने की चाह में बड़े भैया की दिवानगी दिखाई गई। इसके आलावा हमारी वाली गुड न्यूज नमक धारावाहिक में अशरफ का किरदार निभा रहे हैं। सिद्धार्थ का मानना है कि व्यक्ति अपनी सच्ची लगन, मेहनत, दृढ़ संकल्प और सही दिशा में लगे रहने से सफलता जरूर मिलती है। आने वाले दिनों में दो वेब सीरीज में भी सिद्धार्थ जल्द ही दिखाई देंगे। इस समय आप सिद्धार्थ को सोनी टीवी पर प्रसारित कुछ रंग प्यार के धारावाहिक में देख सकते है।