जनसेवा का नाम बन जाये रोटरी क्लब विराट: ओचानी

0

रोटरी क्लब विराट का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

(Anil Tiwari+7000362359)
शहडोल। रोटरी क्लब विराट शहडोल का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को अभय कुंज में संपन्न हुआ, आयोजन के दौरान रोटरी क्लब विराट के अध्यक्ष प्रकाश ओचानी ने कहा कि हम सब डिजिटल वल्र्ड में चले गये हैं, नया परिदृश्य आ चुका है, अब व्यवस्थाओं को और भी सरल बना दिया जा रहा है। रोटरी क्लब विराट जरूरत मंदों तक मदद पहुंचाने के साथ ही प्रशासन से कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगा, हमे ऐसा काम करना है कि रोटरी क्लब विराट जनसेवा का नाम बन जाये।
शहर के विकास के लिए तत्पर
रोटरी क्लब विराट के पदाधिकारियों और सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए संभागायुक्त राजीव शर्मा ने कहा कि हमारे पास बहुत से मैसेज आते हैं, जो आईएसआई प्रेरित होते हैं, जिन्हें बिना पढ़े फावर्ड करते हैं, जो साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देते हैं, हमें ऐसा करने से बचना चाहिए, संभागायुक्त ने कहा कि बांधवगढ़ और अमरकंटक विश्व स्तरीय पर्यटक स्थल है, लेकिन इसकी जानकारी आमलोगों नहीं है, मैं चाहता हूं कि इसकी जानकारी पूरी देश में पहुंचाये। उन्होंने कहा कि बाणसागर का लाभ अन्य राज्यों को मिला, लेकिन शहडोल इससे अछूता है, मैं कोशिश करूंगा कि इसका लाभ शहडोल को मिले, रूंगटा कॉलरी में स्थित महात्मा गांधी की समाधि का जीर्णाेद्वार करने का भी आश्वासन दिया। संभागायुक्त ने कहा कि मैं 5 से 5:30 तक जनता के लिए उपलब्ध हूं, वह शहर के विकास के संबंध में चर्चा कर सकते है।
समाजसेवियों का हुआ सम्मान
रोटरी क्लब विराट के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान संभागायुक्त ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया, जिसमें डॉ. ए.के. श्रीवास्तव, सत्य सांई संगठन शेखर ढंड इन्होंने कोविड काल के दौरान 42 शवों को श्यमशान घाट पहुंचाया, सांझी रसोई के रमीत सिंह को 6 लाख से ज्यादा लोगों को 5 रूपये में खाना उपलब्ध कराने के लिए, गौतम राज, कोविड काल के दौरान 37 दिनों तक काढ़ा एवं गर्म पानी उपलब्ध कराने के लिए केशव राष्ट्रीय उत्थान समिति (आरएसएस की शाखा) का भी सम्मान किया गया, लावारिश शवों का अंतिम संस्कार कराने के लिए एवं 6 गरीब बच्चों का पालन-पोषण करने के लिए रंजीत बसाक का भी सम्मान एवं सुशील रजक को एक कॉल पर रक्त उपलब्ध कराने एवं गौ-माता की सेवा में करने के लिए सम्मान किया गया।
शपथ ग्रहण में ये हुए शामिल
रोटरी क्लब विराट शहडोल इंस्टालेशन सेरिमनी में मुख्य अतिथि संभागायुक्त राजीव शर्मा, विशेष अतिथि में अखिल मिश्रा, श्रीमती मनीषा श्रीवास्तव, निर्मल सिंह परिहार, श्रीमती उर्मिला कटारे व उमाकांत शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष प्रकाश ओचानी, सचिव सुशील खोडियार तथा श्रीमती रेनू कटारे व श्रीमती ऊषा सिंघल सहित अन्य शपथ ली। इसके अलावा नगर पालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, व्यापारी संघ अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता, जसवीर सिंह, प्रेम जगवानी, डी.के. रूसिया, विनोद महाजन, दिनेश अग्रवाल, चंद्रशेखर अग्रवाल, संतोष दुबे, केनरा बैंक के प्रबंधक ऋतुराज सोनी, सतीश आहूजा, राजेश सोनी, डॉ. उमेश नामदेव, मेघा पवार, डॉ. प्रियंका त्रिपाठी साहित्यकार, डॉ. राजा शीतलानी, डॉ. सुधा नामदेव, डॉ. अवतार सिंह जयसिंघानी उपस्थित रहे।
मंच का हुआ संचालन
रोटरी क्लब विराट के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंच का संचालन दीपक गौतम और नरेश कुमार सिंघल ने किया, कार्यक्रम में सहयोग विनय तिवारी एवं उनकी धर्मपत्नी अदिति तिवारी ने किया, श्रीमती तिवारी इनरविल का गठन करवाया, उनका सहयोग रहा, इसमें संजय कटारे वरिष्ठ रोटियन हैं, उनकी धर्म पत्नी को इनरविल की शपथ दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed