के स्क्वायर में पुलिसकर्मियों ने देखी गंगाजल

0
शहडोल। जिले में 21 से 31 अक्टूबर तक पुलिस झंडा दिवस  का  आयोजन  किया  गया है। इसी तारतम्य में 30 अक्टूबर को  नगर के प्रतिष्ठित सिनेमाघर के स्क्वायर थियेटर में  सामाजिक फिल्में बनाने वाले फिल्म निर्माता प्रकाश झा की फिल्म ‘गंगाजलÓ का प्रदर्शन किया गया। इस फिल्म में कर्तव्यनिष्ठ एसपी के किरदार में अजय देवगन की अदाकारी ने सभी पुलिसकर्मियों को सदैव कर्तव्यनिष्ठ  एवं  कर्मठ बनने की प्रेरणा दी। के स्क्वायर के संचालक बलमीत सिंह खनूजा एवं हरनेक सिंह खनूजा ने इस अवसर पर थियेटर में पधारे सभी पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिले कि पुलिस का हम धन्यवाद ज्ञापित करते है, जिन्होंने कोरोना काल में नि:स्वार्थ भाव हम सबकी सेवा की है। यह सब जानते है कि पुलिस हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहती है चाहे हालत कितने भी विपरीत हो। जिले के एडीजी दी एस. सागर, पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी के  मार्गदर्शन में आयोजित फिल्म प्रदर्शन का कार्यक्रम को सभी ने पसंद ने किया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन की बात कही। फिल्म के प्रसारण के पूर्व  के स्क्वायर के संचालक हरनेक सिंह खनूजा सभी पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया और सभी के बैठक एवं अन्य व्यवस्था को बहुत व्यवस्थित रूप से संचालित किया।  सभी ने इस आयोजन के लिए  के स्क्वायर के संचालक बलमीत सिंह खनूजा एवं हरनेक सिंह खनूजा को धन्यवाद दिया।  इस अवसर पर  के स्क्वायर मॉल का पूरा स्टाफ उपस्थित रहे।  इस अवसर पर  अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य , डीएसपी यातायात अखिलेश तिवारी, पुलिस अधीक्षक  डीएसपी सोनाली गुप्ता, सोहागपुर थाना प्रभारी वाई एस परिहार, कोतवाली प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला,  उप निरीक्षक सुभाष दुबे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कर्मचारी एवं पुलिस अधिकारी, महिला आरक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed