6 नवंबर को विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

0

शहडोल। स्वर्गीय श्रीमती कौशल्या कुंदनानी स्वास्थ्य फाउंडेशन आदित्य हॉस्पिटल शहडोल एवं रोटरी क्लब शहडोल के संयुक्त तत्वाधान में 6 नवंबर शनिवार की सुबह प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आदित्य हॉस्पिटल न्यू बायपास के पास रीवा रोड कोनी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर स्पाइन रीड (हड्डी) एवं जोड़ संबंधी रोगों का निदान हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है वही निशुल्क परामर्श के लिए मुंबई के प्रसिद्ध हॉस्पिटल मुंबई हॉस्पिटल लीलावती हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देने वाले 5000 से अधिक सफल ऑपरेशन करने वाले सुप्रसिद्ध स्पाइन सर्जन डॉक्टर विशाल कुंदनानी से रीड की हड्डी संबंधी इलाज हेतु रखा गया है।

रीड की हड्डी संबंधित इलाज
मिली जानकारी के अनुसार निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हड्डी एवं जोड़ संबंधित विभिन्न ईलाज में स्लिप डिस्क साइटिका, कमर दर्द, मांसपेशियों में तनाव चलने फिरने में पीठ में दर्द होना, तीव्र कमर दर्द होना, जो आराम करने भी ना मिल पा रहा हो, पेशाब में रुकावट, पैरों में सुन्नपन, ज्यादा देर चलने में पैरों में दर्द होना , पैरों में कांटा जैसा चुभना गर्दन में दर्द ,सर्वाइकल, स्पॉन्डिलाइटिस की वजह से चक्कर व गर्दन संबंधित इलाज देखे जाएंगे ।

निशुल्क परामर्श के लिए संभाग के सबसे आधुनिक आदित्य हॉस्पिटल के सीनियर घुटने व कूलहो ज्वाइंट रिप्लेसमेंट स्पेशलिस्ट सर्जन डॉ आदित्य द्विवेदी एवं ट्रामा ज्वाइंट रिप्लेसमेंट स्पाइन विशेषज्ञ सभी प्रकार के जटिल फैक्चर का आधुनिक तकनीकी द्वारा ऑपरेशन करने वाले शासकीय मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार पांडे के द्वारा संबंधित रोगों की इलाज संबंधी जांच पड़ताल की जाएगी वही अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है 9425180 803, 9425183184, 9425330867, 9770900731,9425180623

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed