अवैध रेत से भरा वाहन जप्त
बुढार। थाना क्षेत्रांतर्गत शुक्रवार को ट्रैक्टर कसेड नदी से रेत लोड कर बलबहरा तरफ जा रहा था, पुलिस ने टै्रक्टर को आता देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। जिस पर बुढार पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को मय रेत लोड जप्त कर थाना परिसर खड़ा किया गया। आरोपी चालक के विरुद्ध भादवि एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
****