यशोदा शर्मा का निधन
शहडोल। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश शर्मा की माता यशोदा शर्मा का बयान वे वर्ष की आयु में 5 नवंबर शुक्रवार को प्रात: 9:55 पर देहांत हो गया, जहां इनका अंतिम संस्कार अंत्येष्टि कर्म गौतम परिवार के वर्तमान निवास स्थली फूटी उनका जिला अनूपपुर में किया गया है, इन्होंने अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ दिया हैं, छ: बेटों के साथ बहू, दो बेटी हैं। श्रीमती शर्मा को ज्येष्ठ पुत्र गणेश शर्मा ने मुखाग्नि दी है। वहीं बाकी के कार्यक्रम अस्थि संचय 8 नवंबर दिन सोमवार, 10 गात्र 14 नवंबर दिन रविवार, त्रयोदशी का 17 नवंबर दिन बुधवार को किया जायेगा।