पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भाई दूज
धनपुरी । नगर में समाजिक संगठन मातृ महिला मण्डल समित बुढ़ार के द्वारा अटल कामधेनु गौशाला में पहुंच कर गौशाला में अपाहिज बिकलांग गायों को रोटी गुड़ खिला कर पूजा अर्चना किये गौशाला में उपस्थित राम दुवे ने बताया की हम आपस मित्रो के साथ मिल कर यह गौशाला चलाते है और शहर में या आसपास में विमार एवं एक्सीडेंट हुई गायों की सेवा करते है और सभी से सहयोग लेकर इलाज करते है वही समिति की अध्यक्ष मीनू जैन एवं बुढ़ार नगर की युवा सामाजिक कार्यकर्ता मोहनी शर्मा ने बताया की हम सभी समिति सदस्य गौशाला हमेसा आते है और उपस्थित गायों की सेवा करते तथा नगर के समीजिक जनो से सहयोग लेकर बीमार गायों की दवाइयां भी करते है गौशाला में 40 गये है गोवर्धन पूजा में सामाजिक कार्यकर्ता सांसद प्रतिनिधि जनपद पंचायत बुढ़ार अर्जुन सोनी ने गोशाला में गायों की पूजा कर आशीर्वाद लिये आप की उपस्थित रही ।
मोहनी शर्मा, मीनू जैन. शुशीला प्रजापति.अमीषा प्रजापति प्रिंसी जैन राम दुबे आदि की उपस्थित रहे