लक्ष्मण राव एवं तपन चटर्जी शामिल होंगे राष्ट्रीय परिषद की बैठक में

0

अनूपपुर , नेशनल फेडरेशन इंडियन रेलवे मैन नई दिल्ली की राष्ट्रीय परिषद की बैठक दिनांक 17 एवं 18 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित की गई है वर्तमान केंद्र सरकार के द्वारा श्रम कानूनों में व्यापक बदलाव श्रमिकों के हितों के विपरीत कानून लागू करना भारी संख्या में भारतीय रेल के खाली पदों को समाप्त कर हिंदुस्तान के बेरोजगारों को रोजगार देने का अवसर खत्म करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर एन एफ आई आर के राष्ट्रीय महामंत्री डॉक्टर एम राघवैया के नेतृत्व में 223 वां राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्किंग कमेटी की बैठक होगी इस बैठक में भारतीय रेल के 17 जोन के एन एफ आई आर के राष्ट्रीय सदस्य शामिल होंगे


एनएफआईआर के राष्ट्रीय सदस्य एवं रेलवे मजदूर कांग्रेसी बिलासपुर के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल अध्यक्ष एवं एन एफ आई आर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तपन चटर्जी के नेतृत्व में बिलासपुर रेल जोन के तीनों रेल मंडल नागपुर, रायपुर ,बिलासपुर से कुल 11 राष्ट्रीय सदस्य नई दिल्ली में आयोजित इससे राष्ट्रीय बैठक में शामिल होंगे , इस महत्वपूर्ण बैठक में बिलासपुर रेल मंडल से एनएफआईआर के राष्ट्रीय सदस्य सर्वश्री बी कृष्ण कुमार बिलासपुर मंडल समन्वयक एवं संयुक्त महामंत्री , डी के स्वाइन , रविन्द्र कुमार धल (रवि भैया ), के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किए गए कोयलांचल क्षेत्र लोकप्रिय रेल मजदूर नेता लक्ष्मण राव भी अपने पहले राष्ट्रीय बैठक में शामिल होंगे
एफ आई आर के राष्ट्रीय सदस्य बी कृष्ण कुमार ने बताया की एन एफ आई आर की राष्ट्रीय परिषद की बैठक मैं वर्तमान ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होगी जिसमें प्रमुख है :-
सभी रेलवे कर्मचारियों को पेंशन नीति लागू करने हेतु प्रस्ताव लाया जाए , रात्रि कालीन भत्ता (नाइट डुयूटी एलाउंस ) सभी को भुगतना किया जाए , 2020 से 2021 तक फ्रिज किया गया DA का एरियस भुगतान किया जाए , ओवरटाइम टाइम ड्युटी करने वाले सभी स्टेशन मास्टर (सुपर वाइजर सहित )को ओवर टाइम प्रदान किया जाए , एमएसीपी के एपीएआर में वेरी गुड को वापस लेकर गुड रिर्माक में एमएसीपी दिया जाए एवं सभी मुख्य स्टेशन में चिकित्सा सुविधा बढ़ाकर हेल्थ युनिट का प्रावधान किया जाए , सभी रेफरल हॉस्पिटल मैं बिना परमिशन सीधे इलाज की सुविधा दिया जाए , इंटर- डिवीजनल & इंटर जोनल ट्रांसफर को प्रतिबंधों को हटा कर सरल स्थानांतरण नीति लागू किया जाए , भारतीय रेल में लाखों खाली पदों को तत्काल भरा जाए जिन खाली पदों को समाप्त करने की प्रक्रिया गुप्त रूप से चल रही है उसे तत्काल रोका जाए , बेरोजगार नौजवान युवा युवती को भारतीय रेल के खाली पदों में रोजगार प्रदान किया जाए , फायदे में चल रहे रेल के विभिन्न विभागों को निजी करण करने से रोका जाए , ट्रैक मेंटेनर के विभागीय प्रमोशन अवसर देने के लिए ओपन टू ऑल किया जाए , 3 साल कार्य कर चुके ट्रैक मेंटेनर को दूसरे विभाग के खाली पदों में जाने का अवसर दिया जाए , रनिंग स्टाफ के माइलेज को आयकर परिधि से बाहर किया जाए , महिला ट्रैक मेंटेनर का पूरे देश में विभाग परिवर्तन किया जाए, कोविड-19 से भारतीय रेल के रेल कॉलोनियों में मरम्मत एवं कॉलोनी विकास के कार्य मैं जो राशि की रोक लगी हुई है उसे बहाल किया जाय , रनिंग स्टाफ के बॉक्स को समाप्त करने की कुटिल चाल को तत्काल रोका जाए , सर्व सुविधा युक्त रेल आवासों का निर्माण किया जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed