पुलिस की जुआं फड़ों में दबिश: 9 जुआरी धराये
’
शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा जिले में नशे व सट्टा/जुआ के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के मार्गदर्शन में जैतपुर पुलिस द्वारा 25 नवम्बर को मुखबिर सूचना पर ग्राम बिरौडी में दबिश दी जाकर तास पत्तो से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलने पर पहले फड़ से जुआरी केशव प्रसाद पिता रामदुलारे कुशवाहा निवासी पैरीबहरा, उदयभान यादव पिता दरबारी लाल यादव निवासी ग्राम बिरौडी, महा कल्याण पाव पिता रामनाथ पाव निवासी ग्राम पैरिबहरा एवं रामगोपाल पाव पिता रामनाथ पाव निवासी ग्राम पैरिबहरा के संयुक्त कब्जे से जुमला रकम 920 रूपये तथा तास के पत्ते एवं दूसरे फड़ से जुआरी मो. सलाम खान पिता मो. उमर खान निवासी जैतपुर, विष्णुप्रसाद उर्फ छोटू पिता स्व. रामदुलारे कुशवाहा निवासी ग्राम पैरीबहरा, बल्ला कुशवाहा पिता लोकनाथ कुशवाहा निवासी ग्राम पैरीबहरा, हनुमान प्रसाद कुशवाहा पिता उदयभान कुशवाहा निवासी ग्राम पैरीबहरा एवं बेलाराम कुशवाहा पिता स्व. रामराखन कुशवाहा निवासी ग्राम पैरीबहरा के संयुक्त कब्जे से जुमला रकम 1200 रूपये तथा तास के पत्ते विधिवत जप्त किये गये है। सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जैतपुर के नेतृत्व में उप निरीक्षक अर्चना धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक जीवन सिंह टेकाम, आरक्षक नारेन्द्र सिंह एवं धर्म सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।