सड़क पर “झूल रही मौत” और सो रहा विद्युत विभाग…!
शहडोल।शहरी क्षेत्र के सिंहपुर रोड स्थित स्थानीय विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने मुख्य मार्ग पर एक विधुत तार कई घंटो से किसी बड़े घटना के इंतजार में झूल रही है यह तार दोनों ओर से एक विद्युत खंभों से होकर दूसरे घरों में जाने वाली तार विगत तीन-चार घंटों से झूल रही है जिसकी वजह से आने जाने वाले राहगीर कभी भी किसी बड़ी घटना का शिकार हो सकते हैं वही सुबह से ही दोनों और से लोगों का आना जाना भी शुरू हो गया हैं यह विद्युत तार जमीन से कुछ ही मीटर दूरी पर है दोनों ओर से आने वाले वाहनों को जल्दबाजी में यह तार नहीं दिखाई देते हैं जिसकी वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है यही नहीं संभावित घटनास्थल पर एक विद्यालय भी संचालित है जहां सुबह से ही बच्चों का स्कूल आना जाना लगा है यही नही इस ओर से छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन लगातार बना हुआ है ।
सो रहा विद्युत अमला
घंटों से सड़कों पर “झूल रही मौत” तारों को देखकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना शहडोल के विद्युत विभाग को देनी चाही लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया 240 332 पर कई बार फोन लगाया गया जहां यह फोन नहीं उठा इसके बावजूद वही विभाग के जिम्मेदार सेन साहब को भी इनके विभागीय सेल फोन नंबर पर भी फोन लगाया गया तो इनका भी फोन नहीं उठा ऐसे में किस तरह शहर के विद्युत व्यवस्था का प्रभार इन गैर जिम्मेदारों को दे दिया गया है जो कि समय पर फोन नहीं उठाना किसी बड़ी घटना को अंजाम देना लाजमी माना जा सकता है। यदि समय रहते इस और ध्यान नहीं दिया गया तो कोई भी घटना घटित हो सकती है।