अच्छी पहल: 203 आटो होंगे फिट एण्ड फाइन
परिवहन विभाग ने लगाया यातायात थाना परिसर में कैंप
(शुभम तिवारी-7879308359)
शहडोल। माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद परिवहन विभाग ने जिले में दौड़ रहे आटो-टैक्सी को पूरी तरह से फिट एण्ड फाइन बनाने का अभियान चला रखा है, बीते दिनों शुरू हुए इस अभियान के पहले दिन यहां दौड़ रहे आटो के दस्तावेजों की जांच की गई थी और उन्हें दुरूस्त करने की हिदायत भी दी गई थी, मुख्यालय में बड़ी संख्या में दौड़ रहे अनफिट वाहनों को फिट एण्ड फाइन करने के उद्देश्य से रविवार को अवकाश के दिन भी परिवहन विभाग के द्वारा यातायात थाना परिसर में कैंप लगाया गया था।
203 आटो चालक पहुंचे
रविवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आशुतोष सिंह भदौरिया एवं मातहत कर्मचारी शिवशंकर सिंह व अन्य ने आयोजित शिविर में 203 आटो चालको के आवेदन स्वीकार किये, इन 203 आटो चालको के दस्तावेजों में किसी में परमिट तो, किसी में फिटनेस, पीयूसी सहित अन्य दस्तावेज पूर्ण नहीं थे, जांच के उपरांत उनके आवेदन बनवाये गये व अगले कार्य दिवस में आटो को फिट एण्ड फाइन बनाने का जिम्मा उठाया गया।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री भदौरिया ने बताया कि परिवहन विभाग में विभिन्न कार्याे के लिए शहडोल में बड़ी संख्या में दलाल सक्रिय हैं, तथाकथित दलाल वाहन मालिकों को गुमराह करने के साथ ही अनुचित रूपये व मामूली से कार्यो के लिए परेशाान भी करते हैं, विभाग की ओर से उक्त कैंप में शासन द्वारा निर्धारित शुल्क की रसीद काटकर, निर्धारित समय में दस्तावेज पूर्ण करने की जिम्मेदारी उठाई गई है, उन्होंने ने बताया कि बीते दिनों जिन सैकड़ा भर आटो के खिलाफ जांच के दौरान कार्यवाही की गई थी, वे भी इस कैंप का फायदा उठा सकते हैं, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप परिवहन विभाग जीरो टॉलरेंस की ओर अपने कदम बढ़ा चुका है।