26 वर्षीय महिला की पानी में डूबने से मौत @ जांच में जुटी पुलिस

अमलाई । अनूपपुर जिले के थाना चचाई अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगवां के वार्ड नंबर 11 में रहने वाली लगभग 26 वर्षीय सुनीता नामक महिला कि आज सुबह गांव के ही एक तालाब में पानी में तैरती हुई लाश मिली स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना थाने में दी गई जिसके बाद अभी से थोड़ी देर पहले से ही थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचे और शव को पानी से निकलवाने के बाद उसका पंचनामा तथा अन्य प्रक्रिया में लगा हुआ है।
वही पहले तो शव की शिनाख्त के लिए मुश्किलें आ रही थी बाद में स्थानीय लोगों की पहचान और महिला के घर से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान सुनीता पति धनीराम के रूप में की गई है महिला फिलहाल घर पर अकेली रह रही थी और उसका पति बीते कुछ दिनों से बाहर गया हुआ था इधर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है महिला की मौत पानी में डूबने से हुई है या फिर और कारण है अभी जांच का विषय है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच आगे बढ़ने के बाद पुलिस अधिकारियों के द्वारा कही गई है