कोतवाली पुलिस ने 6 चोरियों का किया खुलासा
चोरो के कब्जे से 3 मोटर सायकल, 2 लेपटॉप सहित सोने के आभूषण बरामद
कोतवाली पुलिस ने 6 चोरो को किया गिरफ्तार
लाखो का मसरुका बरामद
(शुभम तिवारी)
शहडोल।थाना कोतवाली क्षेत्र मे बीते दिनो हुई चोरियों की पतासाजी तथा चोरियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विगत कई दिनों से पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री सोनाली गुप्ता के निर्देशन में कोतवाली पुलिस प्रयास कर रही थी।इसी क्रम में कल दिनांक 28जनवरी को थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर सूचना मिली कि नरसरहा तालाब के पास रहने वाला अभिषेक सिंह कुशराम उर्फ रावण अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर शहर में 3-4 जगह चोरी किया है। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दबिस देकर संदेही अभिषेक सिंह कुशराम व उसके साथीदारान मो.शफीक व एक अन्य अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर सख्ति से पूछताछ कर उनके कब्जे से 3 अलग -अलग चोरियों का माल 2 लेपटाप तथा सोने का एक मंगलसूत्र (लाकेट व गुरिया) तथा सोने की 3 अंगूठियां बरामद की गई है उक्त आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि उन्होने अपने अन्य साथियों मुकेश केवट तथा रोहित सिंह कुशराम के साथ मिलकर पूर्व में कुल 3 मोटर साइकिलें।अपाचे मोटर सायकल घरौला मोहल्ला से, 1 एचएफ डीलक्स मोटर सायकल कृष्णा कालोनी से तथा । स्पलेंडर मोटर सायकल हाऊसिंह बोर्ड कालोनी से ) चोरी किये हैं। जिन्हे अपने साथियों राकेश साहू तथा सुनील सिंह परस्ते निवासी ग्राम दरौड़ी थाना जयसिंहनगर को बेचा है। इस पर रोहित कुशराम, राकेश साहू तथा सुनील परस्ते को भी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 मोटर साइकिलें जान की गई है। उक्त चोरियों में शामिल अन्य आरोपी मुकेश केवट, गगन सिंधी व गोलू रजक अभी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
इनकी रही भूमिका
चोरों की इस गैंग को पकड़ने तथा उनसे चोरी के मसरूका बरामद करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ला के साथ उप निरी. सुभाष दुबे, सउनि. कन्हैयालाल, सउनि. कामता पयासी, प्रआर.महेन्द्रपाल,प्रआर.निखिल श्रीवास्तव, प्रआर.अरविंद पयासी तथा आर. मायाराम की प्रमुख भूमिका रही।जिन्हे पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुरुष्कृत करने की घोषणा की है।