तो क्या सीसीटीवी कैमरे में कैद इस शख्स ने बस को किया आग के हवाले..!!
…तो आपसी रंजिश के कारण जली
शनिवार को तीसरी बस!
शहडोल। शनिवार की सुबह बस स्टैण्ड से बाणगंगा मार्ग पर यातायात थाने के ठीक सामने खड़ी प्रयाग बस सर्विस की यात्री बस आग की चपेट में आ गई, इससे दो दिन पहले ही इस घटना स्थल के समीप ही दो और बसें जली थी, जिनका कारण मैकेनिक की लापरवाही बताया गया, लेकिन तीसरी बस जो करीब 2 वर्षाे से यहां खड़ी थी और न ही उसमें मरम्मत हो रही थी और न ही आस-पास या बस में कोई ऐसी स्थिति थी, जिससे आग लग सकती थी, घटना के बाद बस मालिक ने सोहागपुर थाने में इसे आपसी रंजिश बताते हुए नफीस बस के मालिक रईस अहमद और दीपक बस सर्विस के मालिक मृगेन्द्र सिंह तथा मैनेजर विनय सिंह उर्फ मोनू को इस घटना का जिम्मेदार बताया है।
सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध
यातायात थाने के ठीक सामने जहां यह बस खड़ी थी, घटना से कुछ देर पहले ही उस सूनसान स्थल से किसी युवक को निकलकर सड़क पार करते हुए सामने जाते हुए देखा गया था, यह पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है, सुबह करीब 6 बजकर 43 मिनट पर वह शख्स कौन था, जिसके यहां से निकलने के बाद बस में आग भड़क उठी, जिन लोगों के नाम बस मालिक ने थाने में दिये हैं, उनका इस शख्स से कोई वास्ता है या फिर उक्त शख्स का इस आगजनी से कोई वास्ता है भी या नहीं यह तो, जांच का विषय है, लेकिन यह सच है कि इस आगजनी से बस मालिक को लगभग 15 लाख का नुकसान तो हो ही गया।