कटनी के कोतवाली क्षेत्र में युवक को गोली मारे जाने की वारदात में आया नया मोड़ युवक नें कहा सतना में मारी गई थी गोली

कटनी के कोतवाली क्षेत्र में युवक को गोली मारे जाने की वारदात में आया नया मोड़ युवक नें कहा सतना में मारी गई थी गोली
कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के खिरहनी फाटक में शुक्रवार की रात्रि को एक युवक पर कट्टे से फायर कर घायल कर देने के मामलें नया मोड़ सामने आया हैं जहॉ पर युवक के द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई की उसे सतना के किसी होटल में दाहिनी हाथ में गोली मारी गई थी जिसकी कोतवाली पुलिस बारीकी से तफ्तीश कर रही हैं। इस संबंद्ध में पुलिस टीम सतना रवाना होकर गोली की वारदात की बारीकी से जाँच कर रही हैं । इस संबंद्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पथरिया फाटक दमोह निवासी सुरेंद्र जाटव पिता प्रहलाद जाटव उम्र लगभग
18 वर्ष को गत रात्रि 9:20 बजे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था युवक को दाहिनी हाथ पर गोली लगी थी
जिसकी जानकारी पर मौके पर पहुची पुलिस नें वारदात स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहॉ पर उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। जाँच पड़ताल के बाद युवक नें पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह सतना से DMO ट्रेन से कटनी आया था जिसके बाद वह खिरहनी फाटक में ब्रिज के नीचे कैसे पहुचा युवक को कुछ भी याद नही । गोली के संबंद्ध में युवक नें पुलिस को जानकारी दी कि उसे सतना के किसी होटल में गोली मारी गई थी । जिसके बाद पुलिस युवक को लेकर पहले खिरहनी फाटक क्षेत्र में पहुंची, उसके बाद उसे पुलिस कि एक गठित टीम के साथ लेकर सतना भेजा गया जहॉ पर वारदात कि वास्तविक स्थिति का पता लगाने का प्रयास पुलिस के द्वारा किया जाएगा । वही घायल युवक के ऊपर उसके स्थानीय क्षेत्र में मारपीट लड़ाई झगड़ा समेत छह से अधिक अपराध दर्ज है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
युवक नें दिया अलग बयान
पूरी वारदात के संबंद्ध में घायल नें दिए बयान में बताया कि वह कटनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के खिरहनी फाटक में दमोह से गांजा खरीदने आया था जहॉ पर दो युवकों से गांजा के संबंद्ध में पूछताछ कर रहा था जिसके बाद घायल सुरेंद्र जाटव का दो अज्ञात युवकों से विवाद हुआ और युवक पर कट्टे से फायर कर आरोपी मौके से फरार हो गए । उसके पास रखे करीब 15 सौ रुपएभी लूट कर आरोपी मौके से फरार हो गए घायल युवक के गोली दाएं हाथ में लगी है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।