प्रेम प्रसंग के चलते युवक को मारी गुप्ती नुमा चाकू , युवक की हालत गंभीर, निजी अस्पताल में इलाज जारी

प्रेम प्रसंग के चलते युवक को मारी गुप्ती नुमा चाकू , युवक की हालत गंभीर, निजी अस्पताल में इलाज जारी
कटनी ॥ माधव नगर थाना अंतर्गत ईश्वरशाह बाबा गुरुद्वारे के पास प्रेम प्रसंग के चलते युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक का इलाज निजी अस्पताल में जारी हैं । युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं इस संबंद्ध में प्राप्त जानकारी अनुसार अभिषेक थारवानी उर्फ अभि पिता बलराम थारबानी उम्र 21 वर्ष को हास्पिटल लाईन निवासी मोदी सिंधी नें किसी लड़की से विवाह संबंधी बात को लेकर गुप्ती नुमा चाकू से बार कर घायल कर दिया । मामला घायल युवक की शादी आरोपी की प्रेमिका से जुड़ गई थी, घायल अभिषेक के पिता नें जानकारी में बताया कि एक माह पूर्व सतना से आकर माधवनगर में स्थाई रूप से निवास करने लगे थे इसी बीच उनके बेटे का विवाह तय हो गया और सगाई होने वाली थी। जिससे आरोपी ने बदला लेने की नियत से उस पर चाकू से हमला किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।