आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत आधा दर्जन से अधिक घायल,कुठला थाना क्षेत्र के खड़ोला ग्राम की घटना

आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत आधा दर्जन से अधिक घायल,कुठला थाना क्षेत्र के खड़ोला ग्राम की घटना
कटनी ॥ कुठला थाना अंतर्गत खड़ोला गांव के एक खेत में आकाशीय बिजली गिरने से एक नाबालिग बालक की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग झुलस गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी में भर्ती कराया गया हैं जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी का इलाज जिला अस्पताल में जारी हैं । बिजली गिरने कि जानकारी मिलने पर मुड़वारा विधायक संदीप श्री प्रसाद जायसवाल घायलों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे। साथ ही डॉक्टरों को बेहतर इलाज की व्यवस्था के संबंद्ध में आवश्यक निर्देश दिए। इस संबंद्ध में प्राप्त जानकारी अनुसार कुठला थाना क्षेत्र के खड़ोला गांव निवासी सरदार सिंह, रुकमणी सिंह, राज सिंह सहित अन्य सात से आठ लोग खेत में रोपा लगा रहे थे, इसी दौरान तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए सभी खेत में बनी घास की झोपड़ी में जाकर छिप गए। इसी बीच अचानक तेज बादल गरजने के साथ झोपड़ी में आकाशीय बिजली गिर गई। जिसके कारण राज सिंह 17 वर्षीय की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य लोग बिजली की चमक से झुलस हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से सरदार सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है।