शराब को लेकर उपजे विवाद में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, परिजनों ने किया चकाजाम

शराब को लेकर उपजे विवाद में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, परिजनों ने किया चकाजाम
कटनी।। NKJ थाना अंतर्गत ग्राम हीरापुर कौंडिया क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान घनश्याम कोल 54 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में अशोक बर्मन को गिरफ्तार किया है। एनकेजे थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि घटना बीते मंगलवार की रात की है। दोनों शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि अशोक बर्मन ने घनश्याम कोल के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे घनश्याम को गंभीर चोट पर शासकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव परीक्षण उपरांत परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर आरोपी मनोज बर्मन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि शराब को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया। गुस्से में दोनों युवकों ने आपस में मारपीट की जिसमें घनश्याम को गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट में लहूलुहान घनश्याम ने चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। वही युवक की मौत के बाद गाव के लोगों ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया है, मृतक का शव रख क़र चक्काजाम किया गया व न्याय की मांग पर अड़े रहे। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हीरापुर कौंडिया में मुख्य मार्ग पर चकाजाम कर दिया है। सूचना मिलते पर नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया सहित एनकेजे पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाईश दी गईं जिसके बाद आक्रोश शांत हुआ।
इसके साथ अवैध पैकारी भी सील कर दी गई है।