आकाश बस पलटी, दो के हाथ टूटे
उमरिया। जिले के घुनघुटी चौकी अंतर्गत अमिलिहा-कन्नबहरा के पास पुलिया के करीब अनियंत्रित होकर आकाश बस पलट गई, दुर्घटना ग्रस्त बस कटनी से शहडोल की ओर जा रही थी, संजू ढ़ाबा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे में 8 से 10 लोग घायल बताये गये हैं, जिसमें से दो लोगों के हाथ टूट गये हैं, बस में 25 से 30 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भेजवाया गया, साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।