अलर्ट:-कलेक्टर की जिलेवासियों से अपील निर्माणाधीन भवनों और घरों के पास नहीं जायें

0

अलर्ट:-कलेक्टर की जिलेवासियों से अपील निर्माणाधीन भवनों और घरों के पास नहीं जायें
कटनी।। कलेक्टर ने जिले में जारी बारिश के मद्देनजर नागरिकों से ऐहतियातन निर्माणाधीन भवनों, घरों आदि से सुरक्षित दूरी पर रहें। बारिश के दौरान निर्माणाधीन घर, भवन के समीप नहीं जायें। खुद भी सावधान और सतर्क रहें तथा दूसरों को भी निर्माणाधीन घर और भवनों के समीप नहीं जानें दें। विशेष कर अभिभावक और पालक बच्चों पर खास ध्यान दें कि वे खेल -खेल में ऐसे निर्माणाधीन भवनों और बढ़े जल स्तर वाले नदी -नालों, पुल- पुलियों के समीप नहीं जायें। निर्माणाधीन भवनों और घरों की दीवारों पर छत नहीं बन पाने की वजह से बारिश से दीवारें पर्याप्त गीली हो जाती है, जिनके ढहने और गिरने की संभावना बनी रहती है। इसलिए इनसे पर्याप्त और सुरक्षित दूरी बना कर रखने का आग्रह कलेक्टर ने जिलेवासियों से की है। इधर कलेक्टर श्री यादव ने कटनी नगर के बढ़े जल स्तर वाले घाटों और सड़कों का रविवार की सुबह ही निरीक्षण किया और सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने सबेरे -सबेरे कटायेघाट, गाडरघाट,माई नदी, रपटा नदी पुल,समदडिया सिटी और कुम्हार मोहल्ला क्षेत्रों का अधिकारियों के साथ भ्रमण कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया और बेरीकेटिंग करवा कर बढ़े जलस्तर वाले स्थानों पर आवागमन नहीं करने स्वयं लोगों को समझाइश दी। इस दौरान एस डी एम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे।

प्रशासन मुस्तैद
अतिवर्षा की वजह से फंसे लोगों को बचाने के कार्य में जिला प्रशासन का अमला पूरी मुस्तैदी से जुटा है। इधर जुहला और राहुलबाग क्षेत्र से निषाद परिवार के करीब 11 लोगों का एस डी आर एफ टीम की मदद से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed